11 April 2023

बीबीसी के फ़ैसल मोहम्मद अली ने 31 मार्च 2023 को #राम नवमी के शोभा यात्रा के दिन शाम 6 बजे बिहार के प्राचीन शहर नालंदा (बिहारशरीफ) मे मद्रसा अज़ीज़िया तथा कई कई दुकानों के बीच चंद मुस्लिम दुकानों को निशाना बना कर जलाने का एक छोटा वीडियो खबर के तौर पर पेश किया है।

फैसल साहेब ने मुख़्तसर मे बहुत सारी बातें बता दीं।सोग़रा बीबी जो अबदुल अज़ीज़ साहेब, मैजिस्ट्रेट की पत्नी थी, 19वीं सदी मे 21 सितंबर 1896 को अपनी पुरी जायदाद 28,000 बिगहा जमीन वक़्फ़ (दान) कर दिया।सौ साल पहले 1917 मे वहॉ सोग़रा हाइयर सेकेंडरी इंग्लिश स्कूल खोला और बाद मे सोग़रा कालेज, होस्टल, चिकित्सालय तथा शहर मे दुकानें बनाई गईं।

आज दुकानों का तीन करोड रूपया से ज्यादा किराया वक़्फ़ को नही मिला है और इंतज़ामकारों (Trustee) के नाअहली के कारण ज़मीन कब्जा हो रही हैं मगर ट्रस्ट की बैठक आठ साल से नही बुलाई गई है।

राम नवमी के शाम दंगाईयों ने 113 साल पुराने मद्रसा के बिल्डिंग को आग लगा कर 4,500 नायाब धर्म की किताबें, कुरआन, चिकित्सा, मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र की किताबें जला कर राख कर दिया जिस मे 250 किताबें क़लमी (हाथ से लिखी) नायाब किताबें भी सब जल गई।

अफसोस की बात यह है कि आज का भारत जो दुनिया की रहनुमाई (विश्वगुरू) की बात कर रहा है, वह समाज शैक्षणिक संस्थान का नुकसान कर गंदी और घिनौनी हरकत कर रहा है।

#नोट: हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा तेजस्वी यादव से अनुरोध करें गें कि इस की भरपाई सरकार बिहारशरीफ मे “सोग़रा बीबी विश्वविद्यालय” खोल कर राज्य तथा देश मे एक सकारात्मक पहल करे।