Post of 25 January 2025

आज ट्रम्प को शपथ लिये पॉच दिन हो गया और उस ने दुबई के DAMAC के शेख हुसैन सजवानी से $20 billion आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के सर्वर और सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बीन सलमान ने $600 billion अमेरिका मे निवेश की बात कही जिस पर ट्रम्प ने कहा वह सऊदी अरब से $1000 billion निवेश का आग्रह करते हैं।

हम दस साल से लिख रहे हैं कि दुनिया का 2/3rd wealth 380 अरब परिवार के पास है और अमेरिका मे सऊदी अरब का बहुत निवेश है, यहॉ तक की हॉलीवुड मे निवेश है।अगर अमेरिका सऊदी अरब के निवेश को अमेरिका से निकालना चाहेगा तो 20 साल लगे गा।

हमारे उर्दू नाम वाले मेरा पोस्ट पढ़ कर हम को ट्रौल करते हैं कि हम “सऊदी नवाज़ हैं” क्योंकि वह लोग हिन्दी/उर्दु अख़बार और टीवी देख कर दूसरों कि तरह “कुऑ के मेढक” की सोंच को पाल रखा है।

आज जब प्रिंस मोहम्मद $600 billion की बात कह रहे है और ट्रम्प $1 trillion के लिए कह रहे हैं तो उर्दू नाम वालो को समझ मे आ गया होगा कि हम भी बेग़ैर पढे यह सब नही लिखते हैं।हम ने बहुत कुछ अपने ऑंख से “अच्छा या बुरा” देखा है, वह सब तो आज तक हम ने लिखा ही नही है।

कुऑ के मेढक लोग हम को बता सकते हैं कि भारत मे कौन बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का मालिक DAMAC के सजवानी के तरह $20 billion अमेरिका मे निवेश की बात कर सकता है?

हमारे विश्व प्रख्यात दार्शनिक भागवत जी नारा लगाते हैं की हम लोग “विश्वगुरु” बने गें मगर चालिस साल मे पूरी दुनिया मे मज़दूर और लेबर सप्लाई किया जो अब अमेरिका मे घुसपैठिए कहे जा रहे हैं।

भारत के बुद्धिजीवी स्वामी जी, दुबे जी, त्रिवेदी जी, शर्मा जी, वर्मा जी वग़ैरह सब लोग कह रहे थे कि अमेरिका और यूरोप हम को “विश्वगुरु” बना देगा मगर उन को पता नही था कि पश्चिमी देशों के पास पैसा नही है।भारत तो छोड़िये, पिछले दस साल में मिडिल ईस्ट के लोगों ने यूरोप और अमेरिका मे निवेश नही किया है।

उर्दु नाम वाले यह जान ले, अब सऊदी अरब या यूएई पश्चिमी देशों मे निवेश पर शर्त रख रहा है कि हम को पार्टनर बनाओ। चीन मे भी वह पार्टनरशिप पर इंवेस्टमेंट कर रहा है। इंग्लैंड मे निवेश मे प्रिंस ने फाईटर जेट जो फ्रांस-जापान-इंग्लैंड बना रहा है, उस में पार्टनर बाने का शर्त लगाया है जिस की वजह कर इंग्लैंड मे निवेश नही कर रहा है।

उर्दु नाम वाले यह जान लें ट्रम्प के एआई (AI) मे निवेश मे भी सऊदी और दुबई पार्टनर बने गा। अब सऊदी अरब किसी भी मुल्क मे बिना शर्त (condition) के investment नही करता है चाहे वह पाकिस्तान या मिस्र ही क्यों न हो।

#नोट: उर्दु नाम वालो, आइंदा मेरे पोस्ट को पढ़ कर याद रखिये गा, उस को तफ़रीहन नही पढ़िये गा।
===========

Some comments on the Post
Mohammed Seemab Zaman यह पोस्ट हम ने Hisamuddin Khan साहेब के पोस्ट पर Yasmine El Sabawi जो तुर्की के टीवी TRT की जर्नलिस्ट हैं, उस को पढने के बाद लिखा है।

May be an image of 1 person and text that says "News US-Saudi Arabia Relations Trump requests trillion dollar investment after $600bn offer from Saudi crown prince The people of Saudi Arabia would thank Americans 'because we've been very good to them', US president says US President Donald Trump looks on in the Oval Office of the White House, as he signs executive orders in Washington, on 23 January 2025 (Kevin Lamarque/Reuters) By Yasmine El-Sabawi in Washington"