Post of 30 July 2022
सातवी शताब्दी मे दुनिया मे इस्लाम आया।रसूल अल्लाह सल्लाह अलैहेवसल्लम (570-632 AD) को चालीस साल की उम्र मे 610 AD मे मक्का मे नबौव्त मिली।नबौव्त के एलान के तेरहवें (13) साल 622 AD मे अल्लाह के हुकम से मदीना को हिजरत किया।हिजरत के 10 साल मदीना मे रहे और आज इस्लामी कैलेंडर का 1444 हिजरी साल शुरू हुआ है।
610 AD मे रसूल अल्लाह ﷺ पर पहली वही (وحی/revelation) नाज़िल हुई जब रसूल अल्लाह ﷺ “जबल अल नूर” (ग़ारे हेरा) मे रेयाज़त मे मशग़ूल थे तब जिब्रईल अलैहिस्सलाम लेकर आये।
मदीना हिजरत (622 AD) के बाद पहली बार अपने साथियों के साथ 630 AD मे रसूल अल्लाह ﷺ मक्का दाखिल हुए और फतह मक्का के बाद कुछ दिन मक्का मे रहे फिर वापिस मदीना चले गये।दूसरे साल एहराम पहन कर मदीना से हज को निकले और हज किया और अरफात के मैदान से खुत्बह मे यह एलान किया आज इस्लाम मोकम्मल हुआ। दुआ है अललाह ताला यह साल पूरी दुनिया मे अमन व अमान रखे, आमीन।
रसूल अल्लाह ﷺ के बाद चार ख़लीफ़ा हुऐ जिन मे दूसरे खलीफा उमर रज़ि अल्लाह अंहो (581-644 AD) के वक्त मे इस्लाम बहुत तेज़ी से फैला, बैतुलमोकद्दस भी उन्ही के वक्त मे फ़तह हुआ।इन्ही के वक्त मे तरावीह जमात से रायज हुई, उस से पहले जमात से तरावीह नही पढी जाती थी।वितर की नेमाज़ सिर्फ रमजान मे जमात से पढा जाने लगा।उमर रज़ि अल्लाह अंहो ने ही इस्लामी हिजरी कैलेंडर की शुरूआत किया।
रसूल अल्लाह ﷺ के वफात के बाद पहले खलीफा अबू बक़र अल सिद्दीक़ रज़ि अल्लाह अंहो दो साल तीन महीना खलिफा रहे।उन के वफात के बाद 634 AD मे 53 साल की उम्र मे उमर रज़ि अल्लाह अंहो खलीफा बने, वह दस साल से कुछ ज्यादा खलीफा रहे।
उमर रज़ि अल्लाह अंहो के बाद 644 AD मे उस्मान बिन आफान रज़ि अल्लाह अंहो तीसरे खलीफा बने। उस्मान रज़ि अल्लाह अंहो को इस्लामी एक़तेदार सयासी और मुआशी तौर पर बहुत मज़बूत और अच्छा मिला था।उस्मान रज़ि अल्लाह के 656 AD मे शहादत के बाद, चौथे और आखरी खलीफा अली ईब्न अबी तालीब रज़ि अल्लाह अंहो हुऐ, जिन की शहादत 60 साल की उम्र मे 661AD मे हुई।उस के बाद उम्मेयाद (Umayyads) की हुकूमत (661-750 AD) तक रही।
उस के बाद 6 #मशहूर इस्लामी सल्तनत ने दुनिया मे हकूमत किया जिस मे एक भारत मे मोगल साम्राज्य बाबर ने स्थापित किया। दूसरे पॉच सल्तनत मे औटोमन ने सब से ज्यादा 622 साल एशिया, अफ्रिका और यूरोप मे किया। वह 6 सल्तनत हैं:
#Abbasids (750-1258)= 508 years
#Seljuks (1037-1194)= 157 years
#Ghaznavids (977-1186)= 109 years
#Ottomans (1300-1922)= 622 years
#Safavids (1501-1722)=221 years
#Mughal (1526-1857)= 331 years
भारत मे 10वी शताब्दी से मुस्लिम की हकूमत शुरू हुई मगर 1193 मे मोहम्मद ग़ौरी ने फ़तह हासिल किया और पहला Slave Dynasty के बादशाह 1206 मे क़ुतुबउद्दीन एबक हुऐ और आखरी मुस्लिम बादशाह बहादुर शाह ज़फ़र हुऐ। भारत मे निम्नलिखित मुस्लिम सल्तनत रहीं।
#Ghauri Empire (1193-1290)= 97 years
#Khilji Sultanate (1290-1320)= 30 years
#Tughlak Dynasty (1320-1413)= 94 years
#Saeed Dynasty (1414-1445)= 37 years
#Lodhi Empire ( 1415-1517)= 75 years
#Mughal Empire (1526-1530)=4 years
#Suri Empire (1539-1554)= 16 years
#Mughal Empire (1555-1857)=302 years
आखिर मे मोऊनउद्दीन चिशती रहमतउल्लाह (1143-1236) के शेर पर ख़त्म करते हैं
“शाह अस्त हुसैन बादशाह अस्त हुसैन
दीं अस्त हुसैन दीं पनाह अस्त हुसैन”
======================
Some comments on the Post
Faysal Khan उमय्यद नहीं बताई सर.? जिनकी हकूमत 65 लाख मुरब्बा मील तक फैली हुई थी सबसे ज्यादा फतुहात उमय्यद के दौर में हुई सबसे बड़ा रक़बा भी उन्हीं के दौरे ख़िलाफ़त में था कमाल की बात है जो जो इलाका उन्होंने ने फतह किया पूरा का पूरा मुस्लिम हो गया जो आज भी है उस्मानिया भले ही सबसे ज्यादा वक़्त तक रहे हों लेकिन सबसे उरूज के टाईम पर भी वो सिर्फ 23 लाख मुरब्बा मील पर ही क़ाबिज़ थे।
- Muntazim Ahmed Amrohvi, Faysal Khan आपने लिख तो दिया, कमेंट भी पढ़ते है लोग.
- Afzal Ahmed, Faysal Khan जनाब आख़िरी शे’र पढ़ा?शायद किसी सबब नज़र अंदाज़ करगये,उमर बिन अब्दुल अज़ीज़ (र) जैसे ख़लिफ़ा रहे हैं इस ख़ानदान से.
- Mohammed Seemab Zaman, Afzal Ahmed साहेब, उमर बिन अबदूल अज़ीज़ ने जो इस्लाम की ख़िदमत किया या कहिए बचाया वह आज तक है। जहॉ तक हम को याद है इन्ही के वक्त मे इमाम अबू हनीफा थे।
Mohammed Seemab Zaman, Khursheeid Ahmad साहेब, आप ने इस पोस्ट पर आपना कौमेंट delete कर दिया क्या? और क्यो?
- Khursheeid Ahmad, Mohammed Seemab Zaman सरइस पोस्ट में कुछ गलती हो गई थी जिसे मैं ने बताया और आप ने सही कर दिया फिर उस कमेन्ट की जरूरत बाकी नहीं रही इस लिए डिलीट कर दिया था.
Nooruzzaman Mohammad In the very beginner of it, khalifa hz Umar RA ,himself ruled an area greater than any empire(30%more than the Alexander the great)ruled earlier to him in recorded human civilization (even greater than first emperor Cyrus the great,Iran (539 BC),emperor Alexander the great,Greek (330 BC) also winning almost whole of Roman Empire (69 BC to 700 AD).
Kamil Khan सर बेहतरीन पोस्ट बहुत छोटी पोस्ट में बहुत बड़ी हिस्ट्री लिख दी ,
- Mohammed Seemab Zaman, Kamil Khan साहेब, आप इस पोस्ट के #मतन को समझ गये। शुक्रिया।
Anish Akhtar बहुत शानदार ऐतिहासिक महत्व की पोस्ट.
Azad Hashmi बेहतरीन पोस्ट.
आ सि फ़ जज़्ज़ाक़ अल्लाह, सर बेहतरीन पोस्ट.
Mohd Shoaib बहुत शानदार सर पूरी एम्पायर हिस्ट्री को आपने कम शब्दो प्रो कर लिख दिया।
Mohammed Rafi Shaikh सर बेहतरीन पोस्ट, आपने गागर में सागर भर दिया, कॉपी कर रहा हूँ.
Dr-Asif Masood बहुत ही मालुमाती पोस्ट, कुजे में समंदर.
Shahzad Arshi Lajawab tarika achcha laga.
Rashid Arshi बहुत अच्छी पोस्ट है। सभी को पढ़नी चाहिए।
Md Fahad Reorhavi Behtreen.
Adil Khurshid खूबसूरत पोस्ट सर.
Ashafaque Alam जज़ाकल्लाह ख़ैर.
कुलदीप सिंह बेहतरीन ज्ञान वर्धक लेख सर.
Moiz Mohd Bahot achi jankari mili deen ki.Jazakallah khair sirjee.
चौधरी ज़ैद उम्दा पोस्ट सर.
Firoz Siddiki बेहतरीन पोस्ट समझने वालों के लिए, कुआं का मेढक अपने आप को विश्व गुरु समझते हैं.
साजिद खान इब्राहिमी बेहतरीन.
Sarfaraz Nazeer बेहतरीन शानदार पोस्ट सर.
Ahmad Javed बेहतरीन.
Irshad Ahmad Khalili लाजवाब.
Ayub Rauma Nice post sir
Mohd Shaan माशा अल्लाह “सर” बेहतरीन जानकारी के साथ काबिले तारीफ पोस्ट “आमीन”
Rizwanullah Khan Very nice information.
Ghazi Anwer Khan बहुत शानदार जानकारी. ज़िंदाबाद.
Arvind Srivastva बहुत अच्छी जानकारी.
DrShakil Ahamed Moin बबेहतरीन औऱ नेहायत मालूमॉती मज़मून!
- Mohammed Seemab Zaman अस्सलाम अलैकुम।शुक्रिया।
Shahid Samad Great information in short. Thank you, dear
- Mohammed Seemab Zaman Assalam Alaikum.
- Shahid Samad وعلیکم السلام۔
Syed Abid Naqvi सर जो आपने लिख दिया है वो कोई भी नहीं लिख सकता, समंदर को एक कूजे में समेट दिया है, अल्लाह पाक अपने हबीब के सदके में आपको साथ सेहत के लंबी उम्र, इल्म और इज़्ज़त अता करे।।
- Mohammed Seemab Zaman, Syed Abid Naqvi साहेब, आप इस पोस्ट के #मतन को समझ गये। देख रहे हैं न लोग इस्लाम कब आया बता रहे हैं। यही प्रोब्लम है उर्दु नाम वालो का। Khursheeid Ahmad साहेब ने गलती पकड़ी, जो हम ने सही कर दिया। मगर बाक़ी कौमेंट देखये, लोग पोस्ट को एडिट किया के इसलाम कब आया मगर हिजरत कब किया वह नही सही कर सके।जानते हैं, आखरी शेर आप के पोस्ट से ही लिया है, शुक्रिया।
Mir Talib Ali वाह बेहतरीन post, सौ साला महकुमी के बाद फ़िर से अपने मकाम को पहुंचती हुई मुस्लिम दुनिया की खबर लाता 1444 हिजरी सभी को मुबारक हो!
- Mohammed Seemab Zaman, Mir Talib Ali साहेब, पहली बार चौदस सौ साल मे यह सौ साल का गैप रहा है। इतना लम्बा वक़्फा कभी नही रहा।
Javed Hasan तारीखी पोस्ट, कई किताबो का निचोड़ आपने मुक्तसर लाइनों में लिख दिया.
- Mohammed Seemab Zaman, Javed Hasan साहेब, शुक्रिया। हम ने यह पोस्ट बहुत मुक्तसर लिखा, इस वजह कर बहुत सी ज़रूरी मालूमात नही दिया।इस पोस्ट मे हम ने खास कर उमर रज़ीअल्लाह अंहो का ज़िक्र किया क्योकि इन्होने ही “हिजरी कैलेंडर” शुरू किया। मगर किसी ने अब तक कौमेंट मे यह बात नही लिखी।
Kausar Jahan Yusuf Lajawab save karne layaq post
- Mohammed Seemab Zaman इधर बहुत दिन से हम यह पोस्ट लिखने को सोंच रहे थे। इस पोस्ट को खूब शेयर किजये और सेव कर के रख लिजये और हर पैराग्राफ़ पर further study किजये। मेरे लिखे उमेमेयैद के कौमेंट को पढ कर वह सौ साल की तवारीख़ ज़रूर पढये गा। उसी मे स्पेन की फ़तह और उस वक्त के दमिश्क के उमराओं की इस्लामी हकूमत पर गरिफ्त और साजिश समझ मे आ जाये गा।
Ambuj Gupta Bhartiya great history which haunts rss guys.
- Mohammed Seemab Zaman The intellectuals of RSS who studied in England during WWI and saw the demise of Ottoman Empire (1914-18) and success of Bolshevik Revolution (1920), thought that Islam is finished. Last hundred year was worse than Umayyads period.History also proved RSS is wrong that Islam spread in India by sword.
Arif Kamal इस पोस्ट की सबसे खूबसूरत लाइन।अल्लाह के रसूल ने अराफात के मैदान में एलान किया आज इस्लाम मुकम्मल हुआ।अल्हम्दुलिल्लाह उन्होंने आगे किसी मिलावट के किये जाने पर एक दम पूर्ण विराम लगा दिया।अल्लाह ग़ैब के हालात जानता है।वो भूत भविष्य सब जानता है।वो आगे आने वाले वक्त में होने वाली साज़िशें भी जानता था।उनको रोकने का इंतज़ाम अपने रसूल के हाथों पहले ही करवा लिया।नही तो मुनाफिक सब बदल देते।
Mohammad Ishteyaque We wait for the next innings…..! Because… the great past has the great future….!!
From the beginners of Islamic galore …to the sad demise of our golden era….., Beautifully concised in a single post….!! Congratulations.
Saiful Islam Misbahi स्पेन में बनू अमय्या की हुकूमत और और खिलाफत ए राशीदा के बाद तकरीबन 80 साल बनू उमय्या की हुकूमत.
महमूद सय्यद सर कॉपी किया हु और पहली लाइन को मैंने थोड़ा एडिट कर दिया हु 7वी सदी मे इस्लाम आया की जगह मुक़म्मल हुवा लिखा हु.
- Mohammed Seemab Zaman क्यो एडिट किया? जब पोस्ट गलत है तो शेयर ही क्यो किया?
बदर हैदर हज्जाज बिन यूसुफ उनके भतीजे मुहम्मद बिन कासिम के दौर में जो इलाके फतेह हुए क्या वो हिंद यानी भारत के इलाक़े नहीं थे.
Sahaab Ansari Dadda सर हर मसले पर बहुत बेहतरीन लिखते हो आप. आप की पोस्ट पढ़ने से दिल खुश हो जाता है. अल्लाह पाक आपको उम्र सेहत और इज्जत से खूब नवाजे।आमीन
- Mohammed Seemab Zaman इस पोस्ट मे दो गलती थी, एक हिजरत confusion मे गलत लिख गया और दूसरे हज 622 मे किया मगर लोगो ने उस को नही पकड़ा और बहस करने लगे नबौव्त का ऐलान किया या मीली। यह प्रोब्लम है तक़रीर सून सून कर जानकार बनने का। इसी पर सब बहस कर रहे हैं। इस पोस्ट के #मतन (متن) को कोई नही समझा। जो गलती पकड़नी थी वह पकड़ा नही।पूछये हदीस पर कितनी मुसतन्द किताब है, मालूम नही होगा और इस्लाम और मुस्लिम पर बहस करें गें।
- Sahaab Ansari Dadda, Mohammed Seemab Zaman sir मै भी यही सोच रहा था की आप इन लोगों जवाब कब दोगे और माशा अल्लाह बेहतरीन जवाब दिया।
Muhammad Sajid Ali Osman बनू उमैया का नाम क्यों नहीं लिखे आप?
- Mohammed Seemab Zaman, Muhammad Sajid Ali Osman साहेब, बनू उमैया का जिक़र पर इस्लामी सकोलर लोग कहते हैं, वह controversial खेलाफत रही, आप इस की वजह इस पोस्ट के आखरी शेर से समझ सकते हैं। कहा जाता है बेहतर है कोई तज़किरा न करो क्योकि उस वक्त इस्लाम मे बहुत खलफशार हुआ। हम ने पढा है अगर उमर बिन अबदूल अज़ीज़ ख़लीफ़ा न बनते और ईमाम अबू हिनफा उन के सलाहकार न होते तो बहुत बडी इस्लामी बरबादी हो जाती। क्योकि 750 AD मे अब्बासीद आये तो उन्होने उन लोगो को बहुत मारा।यह एक लम्बी दास्तान है, बेहतर है खुद से तफ़सील से पढ कर समझ लें, किसी के कहने और समझाने पर न जायें।
- Muhammad Sajid Ali Osman, Mohammed Seemab Zaman हां, ये सही है लेकिन इस दौर में सिंध (मुहम्मद बिन कासिम), अफ्रीका और यूरप (मूसा बिन नुसैर, तारिक बिन जियाद) जैसे हिस्सों को फतह किया गया तो इसलिए नजरंदाज करने की वजह पूछी थी. और शहर ए कुर्तुबा भी.(खैर, शुक्रिया वजह बताने के लिए.)
Nooruedeen Shaikh चालीसवें साल नबूव्वत मीली नही ऐलान कीया हजरत नबूव्वत का।
Reyaz Ahmad Khan “सातवीं सदी में दुनिया में इस्लाम आया”. बेशक इसी लाइन से दुनिया अब तक ना वाकिफ और भ्रम का शिकार है। 99.99% “उर्दू नाम वाले”. हज़रत आदम के ज़माने से इसे जोड़ते आ रहे हैं, ये मोली साहेबान का प्रभाव है! वाकई में मोली साहब के बजाय समाज को आप जैसे स्कॉलर की ज़रूरत है! बहुत बहुत शुक्रिया! मुबारकबाद
- Ali Khan, Reyaz Ahmad Khan एक आलिम का रात भर सोना और हम जैसे जाहिलो का रात भर इबादत करना बराबर हैं कुरान खुद कहता है अपने रसूल और नबी को के ये सब के सब मुसलमान ही थे फिर आप इस पर नोक्तचिनी क्यों कर रहे हैं.
Anwarul Hassan भारत में मुस्लिम शासन
गौरी शासन
1.1193 मोहम्मद गौरी
2.1206 कुतुबुद्दीन ऐबक
3.1210 आराम शाह
4.1211 अलतत्मिश
5.1236 रुकनुद्दीन फीरोज शाह
6.1236 रज़िया सुल्तान
7.1240 मुईजुद्दीन बहराम शाह
8.1242 अलाउद्दीन मसूद शाह
9.1246 नासिरुद्दीन मोहम्मद
10.1266 ग़्यासुद्दीन बल्बन
11.1286 रंगखुसरु
12.1287 मजदुद्दीन
13.1290 शम्सुद्दीन (शासन काल 97 वर्ष लगभग)
ख़िलजी शासन
1.1290 जलालुद्दीन फीरोज शाह ख़िलजी
2.1292 अलाउद्दीन ख़िलजी
3.1316 शाहबुद्दीन उमर शाह
4.1316 क़ुतुबुद्दीन मुबारक शाह
5.1320 नासिरुद्दीन खुसरु शाह (शासन काल 30 वर्ष लगभग)
तुगलक़ शासन
1.1320 ग़्यासुद्दीन तुगलक़
2.1325 मोहम्मद पुत्र तुगलक़
3.1351 फीरोज शाह तुगलक़
4.1388 ग़्यासुद्दीन तुगलक़ ( व्दित्तीय)
5.1389 अबु बकर शाह
6.1389 मोहम्मद तुगलक़ (तृतीय)
7.1394 अलेक्जेंडर
8.1394 नासिरुद्दीन शाह
9.1395 नुसरत शाह
10.1399 नासिरुद्दीन मोहम्मद (व्दितीय)
11.1413 दौलत शाह (शासन काल 94 साल लगभग)
सईद शासन
1.1414 खिजर ख़ान
2.1421 मुईजुद्दीन मुबारक शाह (व्दित्तीय)
3.1434 मोहम्मद शाह (चतुर्थ)
4.1445 अलाउद्दीन आलम शाह
लोधी शासन
1.1451 बहलूल लोधी
2.1489 अलेक्जेंडर लोधी(व्दित्तीय)
3.1517 इब्राहिम लोधी (शासन काल 75 वर्ष लगभग)
मुगल शासन
1.1526 जहीरुद्दीन बाबर
2.1530 हुमायूँ (मुगल शासन काल समाप्त)
सूरी शासन
1.1539 शेर शाह सूरी
2.1545 इस्लाम शाह सूरी
3.1552 महमूद शाह सूरी
4.1553 इब्राहिम सूरी
5.1554 परवेज़ शाह सूरी
6.1554 मुबारक खान सूरी
7.1555 अलेक्जेंडर सूरी (शासन काल 16 साल लगभग)
मुगल शासन(व्दित्तीय समय)
1.1555 हुमायूँ
2.1556 जलालुद्दीन अकबर
3.1605 जहाँगीर सलीम
4.1628 शाह जहां
5.1659 औरंगजे़ब
6.1707 शाह आलम
7.1712 बहादुर शाह
8.1712 जहां दार शाह
9.1219 फररूख शाह
10.1719 रफीउद दराजात
11.1719 शाह जहां ( व्दित्तीय)
12.1719 महमूद शाह
13.1748 अहमद शाह
14.1754 आलमगीर
15.1759 शाह आलम
16.1806 अकबर शाह
17.1837 बहादुर शाह ज़फर