15th April Post

सऊदी अरब मे 24.4 करोड रूपया ($3.2 million) पुरस्कार का क़ुरआन और आज़ान देने का रमज़ान मे प्रतियोगिता हो रहा है।

#आज़ान देने मे सऊदी अरब के अबदुलरहमान और क़ुरआन के पढने मे मोरौक्को के अब्दुल्लाह और अहमद ने पहला स्थान प्राप्त किया है।

अब्दुल्लाह का आज़ान सून कर कोवैत के शाही मस्जिद के इमाम रोने लगे।मिस्र के महमूद को आज़ान देने मे दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।

इस प्रतियोगिता मे बतौर जज दुनिया के 13 देश रूस, स्पेन, कोवैत, सेनेगल, मोरौक्को, इंडोनेशिया, सऊदी अरब आदि के मस्जिद के इमाम और हाफ़िज़ मौजूद थे।

दुनिया मे भारत मे सब से ज्यादा आज़ान और क़ुरआन पढने वाली आबादी मौजूद है, “एक ब्राह्मण ने कहॉ है कि यह 15 साल अच्छा है”

असददुल्लाह खॉन ग़ालिब ने 150 साल पहले कहा है कि “देखये पाते हैं उश्शाक़ बुतों से क्या फ़ैज़”