आज से यूएनओ ने टर्की (Turkey) नाम के देश को तुर्कीया (Turkiye) देश मान लिया।अब अंग्रेजी मे तुर्की को तुर्कीया कहा जाये गा।
तुर्की के छ: सौ साल इस्लामी दौर हकुमत मे औटोमन नाम से पश्चिम की दुनिया नाम लेती थी। मगर पहले विश्वयुद्ध के बाद जब औटोमन सल्तनत ख़त्म हो गई और यह वेस्टर्न पावर (ब्रिटिश साम्राज्य) का हिस्सा रहा तो इस को वह लैटिन (Latin) ज़बान मे Turkey (टर्की) कहने लगे। टर्की ब्रिटिश डिक्शनरी मे defined as stupid or silly person or who fails badly.
जब 1923 मे मुस्तफ़ा कमाल ने लडाई लड कर कब्जा कर फिर तुर्की को हासिल किया तो 1923 मे इस का नाम तुर्कीया (Turkiye) ही रखा जो उन की एतिहासिक, कल्चरल या तुर्की ज़बान मे कहा जाता था। मगर यह Turkey नाम हर जगह अंग्रेज़ी मे लिखा जाता रहा।
पिछले साल अरदोगान ने “तुर्कीया” (tur-key-YAY) नाम को मूल्क के अन्दर और विदेश मे इस्तमाल करने को कहा ताकि तुर्की की सौ साल बाद नई rebranding हो।जनवरी 2020 से टर्किश निर्यातक “Made in Turkiye” का मोहर लगा रहे हैं।
पिछले शताबदी मे 1935 मे परशिया का नाम ईरान हुआ, फिर थाईलैंड (Siam), ज़िम्बाब्वे (Rhodeshia), नीदरलैण्ड (Holland) नाम तीन देशो का हुआ।
1991 मे मेसेडोनिया (Macedonia) देश योगोसलाविया के टूटने पर बना जिस को ग्रीस ने NATO का सदस्य नही बनने दिया क्योकि ग्रीस के एक राज्य का नाम मेसेडोनिया था। अंतोगत्वा फरवरी 2020 मे मेसेडोनिया ने अपना नाम बदल कर नौरथ मेसेडोनिया (North Macedonia) कर दिया और मार्च 2020 मे नेटो का सदस्य बन गया।
Wish you all the best Turkiye
Like 719 Kamal Siddiqui, Islam Hussain and 717 others, 39 comments, 59 shares