Post of 15 June 2019
आज सिका (CICA) का ऐशिया के 30 राष्ट्राध्यक्ष का कानफरेनस ताजिकिस्तान की राजधानी डूशाम्बे मे एक भव्य समारोह के बाद सम्पन्न हुआ। इतना बडा कानफरेनस ताजिकिस्तान ने अपने इतिहास मे पहली बार किया है। कल दो दिन का शंघाई कानफरेनस (SCO) किरगिस्तान (बिशकेक) मे ख़त्म हुआ था और आज उस के तीन गुना लोग ताजिकिस्तान मे जमा हैं।
CICA का 6th सम्मेलन अब चार साल बाद 2022 मे होगा। इस को ऐशिया का UNO भी कहा जाता है। इस मे रूस, चीन, तुर्की, ईरान, क़तर, यूएई, बंगलादेश, श्रीलंका, किरगिस्तान, उज़बेकिस्तान, काजाकिस्तान, …..आदी 30 देश के राष्ट्रपति तथा अमेरिका,भारत, यूएनओ, जापान आदी के प्रतिनिधि शामिल थे।
# रूस के पुटीन ने चीन के शी जिनपिंग को सुबह मे उन के होटल मे जाकर उनके 66 वॉं सालगिरह की
बधाई दिया और केक और आईसक्रीम दिया। शी ने भेंट मे चाय का तोहफ़ा दिया।
# तुर्की के अरदोगान ने पुटीन, हसन रूहानी, शी जिनपिंग और क़तर के अमीर से अलग अलग भेंट किया। भाषण मे जेरूसलम को निर्विवादत (fait accompli) को अस्वीकार (reject) किया। रोहिनगिया और कश्मीर के मामले को आपसी बात चीत से ख़त्म करने को कहा।
# ईरान के रूहानी ने कहा ईरान जेसीपिओ को नही माने गा जब तक की सभी देश “positive signals” नही दे गें तब तक वह यूरेनियम ईनरिचमेंट जारी रखे गा।
# चीन के राष्ट्रपति ने मौजूद सभी देशों को “आतंकवाद” के खेलाफ एक जूट होने को कहा और बढ-चढ़ कर “वन रोड वन बेल्ट (BRI)” मे भाग ले कर अर्थव्यवस्था, ट्रेड, इन्फ़्रास्ट्रक्चर तथा कौमुनेकेशन को बेहतर बना कर तरक़्क़ी ओर ख़ुशहाली वाला समाज बनाने को कहा।