Post of 6th February 2023

तुर्की के कई बडे शहर और सीरिया के एलेप्पो एलाक़ा मे आज सुबह 7.7 का ज़लजला आया, जिस मे अभी तक हजारों आदमी मलबे मे दबे हैं।

अरदोगान ने इस को 1939 के बाद की सब से बडी तबाही कहा है।चार बडे शहर Adana, Gaziantep, Kahramanmaras, Diyarbakir जिस की आबादी 30-15 लाख है वहॉ यह ज़लज़ला आया है।

कई हजार मकान मलबा मे बदल गये हैं।ढंड के वजह कर राहत काम मे मोशकील हो रही है। दुनिया के 46 मूल्को ने मद्द भेजने की बात कही है।

अल्लाह रहम करे।