Post of 11 October 2023

21वी सदी मे अमरिका के वैश्विक-शक्ति के पतन के मुख्य कारण मे मिडिल ईस्ट ख़ासकर फ़िलिस्तीन का नाम इतिहास मे हमेशा लिखा जाये गा।भले ही अभी दुनिया या अमेरिका माने या नही माने।

फ़िलिस्तीन पैग़म्बरो का घर और सरज़मीन रही है। इब्राहिम अलेहिसलाम ने फ़िलिस्तीन की तरफ हिजरत की और अललाह ने लूत (Lot) अलेहिसलाम को उस अजाब से नजात दी जो उन के क़ौम पर इस जगह नाज़िल हुआ था।

पैग़म्बर सुलेमान (Solomon) अलेहिसलाम जो दाऊद (David) अलेहिसलाम के सब से छोटे बेटा थे दोनों इसी ज़मीन पर बसे और संयुक्त बनी इस्राईल के साम्राज्य के वारिस बने।

सुलेमान (अ० स०) ने इसी मुल्क मे बैठ कर पुरी दुनिया पर हुकूमत करते थे।पैग़म्बर मुसा (Moses) अलेहिसलाम ने इस मुल्क के बारे मे अपने साथियों को कहा इस मोकदस शहर मे जाने को।

इसी शहर मे ज़करिया (Zechariah) अलेहिसलाम का मेहराब है और इसी शहर मे मरियम (Mary) के पेट से ईसा (Jesus) अलेहिसलाम का जन्म हुआ और इसी शहर से अललाह ने उनको उठा लिया जब लोगो ने उन को क़त्ल करना चाहा।

#Note: दुनिया की पहली मसजिद, मसजिद हराम (खाने-काबा) मक्का है, दूसरी मसजिद-अकसा जेरूसलम है और दोनो मे 40 साल का फ़ासला है, तीसरी मसजिद-नबवी मदीना है।
=========
Some comments on the Post

ZAMANIYAT.COM

“There was no Synagogue in Al Quds (Jerusalem), when Umar ibn al-Khattab took over the city of Jerusalem peacefully from the Roman Patriarch in 7th Century”: MUFTI IKRIMA SABRI.

Post of 8th May 2022 Today, on 8th May 2022 Al Jazeera TV has broadcasted the interview of Ikrima Sabri, Former Grand Mufti of Al Quds (Jerusalem) by Harry Fawcett. Ikrima Sabri said that Yahud cal…