Post of 9th September 2021

आज आज़ाद अफगानिस्तान के इतिहास का यादगार दिन है।अभी अभी कतर एयरवेज़ ने काबूल से 150 विदेशी नागरिकों को लेकर दोहा के लिये पहला अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू किया। पूरे एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कतर के लोग के हाथ मे है। आज कोई तालेबान के लोग एयरपोर्ट के अंदर या हवाई पट्टी पर नही देखे गये। अलजजीरा ने live telecast किया।
———–
दो दिन पहले आजरबाईजान के राजधानी बाकू से काराबाख के फूजूली एयरपोर्ट पर 30 साल बाद पहली फ़्लाइट Airbus A340-500 उतरा।

पिछले साल सितंबर मे 30 साल बाद 44 दिन के लडाई मे आजरबाईजान ने काराबाख को अरमेनिया से वापस अपने कब्जा मे लिया। फूजूली अज़रबाइजान का एक एतिहासिक पूराना शहर है जिस को अरमेनिया ने खंढर बना दिया है। तुर्की ने 8 महीना मे 3,000 मीटर लम्बा और 60 मीटर चौडा एयरपोर्ट बना कर पहला टेस्ट फ़्लाईट शुरू कर दिया। अरमेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशिनयान जिन से जय शंकर साहेब ने सितंबर 2019 मे प्रधानमंत्री को न्यूयॉर्क मे मिलाया था और सहयोग का वादा किया था वह कल 1990 के बाद तुर्की के सामने घुटना टेक दिया। पशिनयान ने एक कैबिनेट रिज्यूलेशन पास कर तुर्की से दोस्ती कर रोड और रेल खोलने के लिये बात करने को तैयार हो गये।

पिछले साल तुर्की-अज़रबाइजान ने अरमेनिया मे यूरोप-फ्रांस-अमेरिका को WWII के बाद पहला शिकस्त दिया था और एक साल बाद तालेबान-पाकिस्तान-मिडिल इस्ट ने दूसरी एतिहासिक शरमनाक हार काबूल मे दिया। यह खेल 9/11 के बाद जियोपौलिटिक्स मे एशिया का सोनहरा अध्याय है।
———-
आज पाँच महीना के अंतरराष्ट्रीय सर्वे के बाद तुर्की का इसतांबूल एयरपोर्ट दुनिया का दूसरा बेस्ट-एयरपोर्ट माना गया है। पहला सिंगापुर का चॉंगी एयरपोर्ट है। दुनिया के दस बेहतरीन एयरपोर्ट मे नौ (9) एशिया मे है और एक स्विट्ज़रलैंड का एयरपोर्ट है। बाकी सात कतर, अबूधाबी, साऊथ कोरिया, जापान, हॉंगकॉग का एयरपोर्ट है।