हम ने 3 नवंबर मंगलवार के अपने पोस्ट Bihar and Bihari: Land of Gautam Budh and Ashoka the great पर किसी के कौमेंट पर नितीश कुमार के बारे मे लिखा था:

“हम को रिज्लट से मतलब नही है। कोई आये गा कुछ नही कर पाये गा मोदी जी ने देश डूबा दिया और कोरोना ने संघीतकारो का पोल खोल दिया। अर्थव्यवस्था ख़त्म है, पता चले गा अगले साल।हम को चाहिये अब एक भविष्य का नेता, जो यह चुनाव देगा। नितीश जी का उम्र हो गया और वह सब कुछ कर चुके। उन को सत्ता का लालच अब नही है और न होना चाहिये” आज नितीश जी ने यह कह दिया यह मेरा आखरी चुनाव है। बीजेपी चला था नितीश कुमार को धोका देने जिस आदमी के पिता जी इन के बचपन से पैसा पोस्ट ऑफ़िस मे जमा करते थे कि मेरा बेटा राजनीति करे गा नौकरी नही करे गा। यह पैसा से यह अपना खर्च चलाये गा और राजनीति करे गा। आज उन के बेटा छ: (6) बार बिहार के मुख्यमंत्री बने और दो बार केंद्र मे मंत्री रहे और इज़्ज़त के साथ रहे।अगले साल संघ और बीजेपी द्वारा भारत की बर्बाद अर्थव्यवस्था, कोरोना और चीन द्वारा दिया ज़ख़्म भारत को बदले गा। नितीश कुमार ने यह अंदाज़ा लगा लिया जो भारत के पिछले 40 साल के नेता, पत्रकार या बूद्धिजीवियो ने कभी सोंचा नही होगा।