Post of 9th January 2023

तीन साल पहले, अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) मछली फार्म और रियल एस्टेट कारोबार चलाती थी और उस मे महज 40 लोग काम करते थे। आज यह होल्डिंग्स कंपनी अबू धाबी Stock Exchange मे $240 billion की है, जो Siemens और GE कंपनी की तुलना में दोगुना है।

IHC की नाटकीय वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर खाड़ी स्थित एक अंतरराष्ट्रीय बैंकर ने कहा, “कोई नहीं जानता” की 2019 के बाद से इसके शेयर की कीमत 42,000% कैसे बढ़ गई है। यह अब Saudi Aramco के बाद मीडिल ईस्ट की दूसरी सबसे बड़ी सूचीबद्ध कंपनी बन गई है।

इस कम्पनी के CEO सैयद बसार शुएब, Financial Times, London को एक साक्षात्कार में कहा कि 2019 के पहले 40 से अधिक कंपनियों का स्थानांतरण IHC मे $4.7bn में हुआ। IHC की कुल संपत्ति (Total Assets) 2018 के अंत में $215 million थी जो 2022 में $54 billion हो गई है।

शुएब ने कहा कि वह IHC कंपनी को एक वैश्विक दिग्गज कंपनी बनाने की कोशिश कर रहे हैं।इस के अध्यक्ष हैं शेख तहनून बिन जायद अल-नाहयान जो अबूधाबी के अमीर शेख मोहम्मद बिन जायद के अपने सगे भाई हैं।

शुएब ने कहा IHC स्वास्थ्य सेवा, रियल एस्टेट, निर्माण, फ़ूड, कृषि व्यवसाय, Artificial Intelligence (AI), Cloud वग़ैरह मे निवेश कर रही है। अगले पॉच साल मे IHC ने $272 billion राजस्व (Revenue) का लक्ष्य रखा है।कंपनी के पास निवेश के लिए अभी $10 billion है।

2022 में IHC ने मुंबई में तीन कंपनियों में $2 billion का निवेश किया है, जिस मे गौतम अडानी की कंपनी थी, IHC ने 2022 के पहले नौ महीनों में $6.5 billion का मुनाफा कमाया जिसमें अडानी कंपनियों में इसकी हिस्सेदारी भी शामिल है।

IHC अब $500 million मे तुर्की की ऊर्जा कंपनी में 50% हिस्सेदारी खरीदने के गी और $2 billion मे कोलम्बियाई कंपनी Grupo Nutresa का 31.25% हिस्सा खरीदे गी।शुएब ने कहा यूरोप में IHC निवेश नहीं करें गा क्योंकि यूरोपियन बाज़ार अभी बहुत ख़राब है मगर अमेरिका मे Elon Musk की कंपनी SpaceX में साझेदारी करें गें।

May be an image of text that says "IHC's spectacular growth Total assets (Dh bn) 200 150 100 50 2014 2015 2016 2017 2018 FINANCIAL TIMES 2019 2020 2021 Q3 2022 Source: IHC"