Post of 27 January 2023
हिंडनबर्ग रिसर्च ने लिखा है कि भारत के गौतम अदानी ग्रुप की 9 में से 7 listed companies की कुल सम्पत्ति पिछले 3 वर्षों में रहस्यमय तरीके से $100 billion बढ़ गई और आज काग़ज़ पर $218 billion (रू॰17.8 trillion) की हो गई।हिंडनबर्ग के रिपोर्ट का लिंक नीचे है, गौर से पढ़ें।
अदानी ग्रुप का बिज़नेस बंदरगाहों, खानों, हवाई अड्डों, डेटा केंद्रों, बिजली उत्पादन और बिजली संचरण के विकास पर केंद्रित है।
Adani Enterprises और Adani Ports दोनों भारत के Nifty 50 index में शामिल हैं, मगर सब 7 कंपनियाँ 85% overvalued हैं।
अदानी के सभी 7 सूचीबद्ध कंपनी Share Price/Earning ratio (P/E ) 29-831 है जबकि इस को अधिकतम 8-10 होना चाहिए था। इस P/E ratio को मोटा-मोटी इस तरह से समझें कि शेयर का दाम रू॰831 है और कमाई एक रूपया है। यानि शेयर का दाम 831 गुना ज़्यादा है जो देश के अर्थव्यवस्था के साथ ग़द्दारी है।
इस रिपोर्ट में दिए गए सबूतों को अदानी ग्रुप एक साज़िश बताता है।इस साल का बजट संघ की सरकार का आख़री पूर्ण बजट होगा, अगले साल चुनाव है इस कारण बजट interim होगा।बजट पर नज़र रखिए गा खोखला हो गा।
#नोट: तीन साल से अदानी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात का चुनाव लड़ रहे थे और भारी बहुमत से जीते भी मगर, SEBI, RBI, BSE, LIC, SBI वग़ैरह कहॉ थे, कौन सा जंग लड़ रहे थे?
Adani lost $50 billion in two sessions at Bombay Stock Exchange.