Post of 1 February 2023

भारत की अर्थव्यवस्था $3.4 trillion है और आज भारत सरकार का $550 billion का सालाना बजट संसद मे पेश हुआ।

अदानी समूह के कंपनी मे LIC का $4.5 billion (Rs.365 billion) निवेश है जबकि केवल एक सप्ताह मे अदानी समूह की 7-9 कंपनी के शेयर का दाम लगभग $92 billion गिर गया।

#Adani Enterprises के शेयर का दाम एक साल पहले रू० 4,190 था।आज रू० 838 (28%) गिर कर रू० 2,135 पर बंद हुआ।

अदानी एंटरप्राइज़ेज़ के FPO का दाम रू० 3112-3276 प्रति शेयर कल बंद हुआ और आज शेयर का दाम रू०2,135 है।अभी यह और 50% गिरे गा और 1,000-1,200 रूपया होगा, वक्त जो लगे।

#Adani Ports के शेयर का दाम आज 117 रूपया (19%) गिर कर रू० 495 पर बंद हुआ।एक साल पहले अदानी पोर्ट्स का दाम रू० 988 था।

हिंडनबर्ग के रिपोर्ट ने कहा गया है कि अदानी समूह के शेयर का दाम 85% अधिक किमत पर शेयर बाजार मे ट्रेड होता है जो धोखाधड़ी है।

#नोट: नीचे हिंडनबर्ग के रिपोर्ट मे छपे अदानी समूह के 7 कंपनी के शेयर का दाम Price/Earnings ratio 29-831 है, जबकि भारत मे इसी तरह की दूसरे कंपनी के शेयर का दाम 2-24 के अनुपात मे है।रिपोर्ट मे कहा है कि शेयर का दाम 18.17% से 97.64% गिरे गा (implied downside).
===============
ADANI CALLED OFF ITS $2.4 BILLION SHARE SALES: END OF THE EMPIRE

Adani Enterprises has called off its $2.4 billion of the further public offer (FPO) share sale after shares in the company dropped sharply in last three days.

The board of directors of the company at its meeting held on February 1, 2023 has decided not to proceed with the further public offer (FPO) of equity shares. Money will be returned to those who subscribed the FPO shares.

अडानी एंटरप्राइजेज ने पिछले तीन दिनों में कंपनी के शेयरों में तेजी से गिरावट के बाद अपने $2.4 billion FPO शेयर बिक्री को रद्द कर दिया है।जिन लोगों या संस्था ने FPO मे शेयरों को ख़रीदा था उन का पैसा वापस लौटा दिया जाएगा।
===============

LORD JO JOHNSON QUITS AS DIRECTOR OF UK FIRM #ELARA CAPITAL WITH ADANI TIES: GUJARAT MODEL

पूर्व ब्रिटिश मंत्री लौर्ड जो जॉनसन, पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भाई ने लंदन की कंपनी “एलारा कैपिटल” के डायरेक्टर पद से इस्तिफा दे दिया।

भारतीय प्रवासी राज भट ने 2002 मे एलारा कैपिटल कंपनी लंदन मे बनाया था।अभी हिंडनबर्ग ने एलारा कंपनी की अदानी के कंपनी से जोड कर मॉरीशस लिंक बताया था। 2019 से पिछले तीन साल मे इस कंपनी का मूनाफा पॉच गुना बढ कर £19.4 million हो गया। इस कंपनी के निदेशक एक पूराने ब्रिटिश भारतीय प्रवासी लौर्ड मेगनाथ देसाई भी हैं।

पिछले 20 साल से कथित भारतीय राष्ट्रवादी, बुद्धिजीवि, हिन्दी के वरिष्ठ पत्रकार, हर पार्टी के नेता “गुजरात मॉडल” को विश्वगुरु बन्ने का मॉडल समझते और हम लोगों को समझाते रहे, मगर एक हफ़्ता में एक इस्राईली नागरिक ने पोल-पट्टी खोल कर “गुजरात मॉडल” ध्वस्त कर दिया।यह अमृत काल की ऐतिहासिक घटना है मगर अभी और कुछ होना है।

#नोट: अब तक तो लोग गुजरात मॉडल मे “हाय फेदा हुसैन” का नारा लगाते थे मगर अब भारत मे सब लोग “जय फेदा हुसैन” का नारा लगायें गें।