FB Post of 20-06-2021
यह देखये G7 का पूरा लक्ष्य चीन को तबाह करने का था मगर कल फाईंशियल टाईम्स, लंदन चीन के राष्ट्रपति शि जिंपिंग को अफगानिस्तान नही जाने का सलाह दे रहा है।
कल Financial Times, London ने अपने संपादकीय मे लिखा है “The graveyard of empires calls to China”. वह लिखता है शि जिंपिंग कृप्या अफगानिस्तान नही जाओ वह “सल्तनतों का क़ब्रिस्तान है”. सिकंदर से लेकर ब्रिटेन, सोवियत संघ और माईटी अमेरिका वहॉ से तबाह हो कर निकला अगर तुम गये तो तुम्हारी फौज की भी लाश बोरा मे वापस आये गी।
पिछले हफ्ता पाकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान के विदेशमंत्री मिले और अमेरिका के 11 सितंबर 2021 को अफगानिस्तान से जाने के बाद चीन के बेल्ट और रोड योजना (BRI) को अफगानिस्तान तक ले जाने की योजना बनाई है। रोड, पुल, रेलवे तथा कोयला और तेल निकालने के लिये एक रूप रेखा बनाय है।
दो दिन से पाकिस्तान के विदेशमंत्री महमूद कोरैशी तुर्की मे Antalya Diplomacy Forum मे यूरोपियन देश के लोगो से मिल कर पाकिस्तान मे निवेश की दावत दे रहे हैं।अंतालिया फ़ोरम मे कोरैशी ने कहा आईएसआईएस तथा दूसरे देशो के आतंकी संगठन अफगानिस्तान मे आतंक फैलाना चाह रहे हैं ताकि वहॉ शांति नही रहे। अमेरिका हम लोगो से एयर बेस मॉग रहा है ताकि वह बाद मे अफगान मे बमबारी करे मगर इमरान खॉन ने कहा “absolutely no”.
कोरैशी ने कहा पाकिस्तान अब अमेरिका की लडाई नही लडे गा क्योंकि कशमीर का मसला उस ने हल नही किया।चीन सेंट्रल एशिया को जोड कर पूरे खित्ते को बेल्ट और रोड से जोड कर तरक्की करा रहा है।
———
तुर्की से अशरफ़ ग़नी और तालेबान के संबंध चीन से ज्यादा बेहतर है और पाकिस्तान के संबंध तुर्की और सऊदी अरब से बहुत अच्छे हैं।सऊदी अरब पेट्रोकेमिकल्स प्लांट, रिफायनरी, पावर प्लांट पाकिस्तान मे इस साल के अंत मे लगाना शुरू करे गा। Post Covid, अगले साल मिडिल ईस्ट, पाकिस्तान और सेंट्रल एशिया पर नजर रखिये गा।
———
हम अपने विश्व प्रसिद्ध दार्शनिक डाक्टर मोहन जी से अनुरोध करते हैं कि अपनी सरकार से कशमीर मे 370 जल्द बहाल करवायें और बात चीत कर के सौ साल की सोंच का शमशान मे दाह संस्कार करें और देश को financial and economic implications से बचायें।आप के पास अब कोई दूसरा रास्ता नही है।