10-01-2021 Post
नये साल मे चीन के विदेश मंत्री वॉंग आई अफ्रिका के पॉच देश नाईजेरिया, डीआर कोंगो, बोसटवाना, तंज़ानिया और शियेचेल्स मे पॉच दिन घूम कर हर जगह निवेश, विकास और वैकसीन का वादा कर के कल लौट गये। सोमवार से वह मानयमार, इंडोनेशिया, बुरनाई और फिलिपिन्स का चार दिन का दौरा करे गें।
पिछले तीस (30) साल से चीन के विदेश मंत्री नये साल मे पॉच दिन अफ्रिका के देश जा रहे हैं और अपनी राजनीति और निर्यात को बढ़ा कर चीन की तरक्की करवा रहे हैं। 2014-2021 तक चीन के विदेश मंत्री 30 अफ्रिकी देशो मे गये हैं और हर जगह निवेश किया है (निचे तस्वीर देखे)
ईजिप्ट मे चीन एक स्मार्ट नई राजधानी क़ाहेरा के बाहर बना रहा है और जापान दुनिया का सब से बडा म्यूज़ियम बना रहा है। अब तक चीन की 80 कम्पनी अफ्रिक मे रेल-रोड और इंफ़्रास्ट्रक्चर पर बडे पैमाने पर काम कर रही हैं और 30 देशो को “बेल्ट और रोड” से जोड दिया है। अफ्रिका के मोरौक्को मे “हाई स्पीड ट्रेन” चल रही है।
विदेश मंत्री ने कहा की अफ्रिका के लिये चीन कोरोना वैकसीन ईजिप्ट मे बना रहा है और इस का distribution hub ईथोपिया मे बना रहा है। जिबूटी (Djibouti) मे चीन के नौसेना का अड्डा है।
चीन अपने दो कोरोना वैकसीन Sinovac और Sinopharm जो 78-79% कामयाब है को अब तक दुनिया के 36 देशो को दे चूका है। चीन अब तक एशिया, अफ्रिका और यूरोप के 70 देशो को बेल्ट और रोड योजना से चीन को जोड चूका है।
संघ/बीजेपी के बूद्ध और बूद्धिजीवी हम लोग को “भारत माता की जय” और “बन्दे मातरम” का नारा लगवा कर विश्वगुरू का सपना देखाता रह गया।