FB Post of 28 October 2023

उम्र दराज़ महाशक्ति अमेरिका और उस का प्रॉक्सी इसराइल दुनिया में शांति स्थापित नहीं होने दें गें।अमेरिका और इसराइल दोनों को इल्म है कि 9/11 “War on Terror” के बाद दोनो की उम्र ख़त्म हो गई और यह मार-काट फैला कर अपने वजूद को क़ायम रखने की हर मुमकिन कोशिश करते रहे गें।

वार ऑन टेर्र से अमेरिका पिछले बीस साल में अपने 50,000 सैनिक मरवा चूका है, लाखों ज़ख़्मी हो गये हैं और फिर पिछले हफ्ता इराक़ में अमेरिकी फ़ौज पर हमले में 20 सैनिक ज़ख़्मी हो गये हैं जिस के जवाब में कल अमेरिका ने सीरिया-ईरान सीमा पर बम मार कर अपनी आत्मा को शांति प्रदान किया है।

इसराइल का प्रतिरोधी ताक़तों पर बमबारी और आक्रमण इसराइल-अमेरिका को खतरनाक क्षेत्रीय युद्ध का सामना करने पर मजबूर कर दे गा।क्षेत्रीय देश लेबनान, सीरिया, ईरान या इराक़ इस लड़ाई में शामिल होकर कुछ नहीं खोय गें क्योंकि यह चारों देश पिछले दस साल से युद्ध और अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंध से जूझ रहे है।

कुछ लोगों को यह ख़ुशी है और कुछ को यह डर है कि इसराइल-अमेरिका के 50 साल के नरसंहार अभियान दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध (WWIII) में घसीट कर ले जाये गा; मगर मेरा अनुमान है कि WWIII नहीं होगा क्योंकि अमेरिका-इसराइल के हथियार के घमंड को मिडिल ईस्ट का तेल और गैस का घमंड बर्बाद कर दे गा।

तेल और गैस की मार से उत्पन्न दुनिया का ऊर्जा संकट विश्व युद्ध (WWIII) नहीं होने देगा बल्कि यह युद्ध क्षेत्रीय हो कर रह जाये गा जैसे 9/11 के बाद अफ़ग़ानिस्तान का युद्ध क्षेत्रीय युद्ध बना रहा और अंततोगत्वा 15 अगस्त 2021 में Fall of Kabul हुआ।

फ़ॉल ऑफ काबुल के बाद अमेरिका उस पूरे क्षेत्र से ग़ायब हो गया, उसी तरह से एक और फ़ॉल होगा फिर पूरे एशिया में अमन स्थापित हो जाये गा।

*नोट: दुआ किजये कि हम लोग एक “फ़ॉल” और निकट भविष्य में जल्द देख लें, आमीन।
==============
Some comments on the Post

Ambuj Gupta Bhartiya इस लड़ाई के दौरान एशिया का कोई दादा पैदा होगा अब जो चीजों को कण्ट्रोल करेगा। दादा पैदा न हो इसी लिए इसराएल अधिक से अधिक आक्रामक होकर शक्तियों को पीछे धकेल रहा। पर चूँकि अमेरिका ने इलाके से अपने सैनिक निकालने शुरू कर दिए हैं, मेरा आंकलन है ये लड़ाई इसरायल के लिए मौत का कुवां साबित होगी

  • Anish Akhtar, Ambuj Gupta Bhartiya मुझे भी यही लगता है कि अमेरिका का फॉल ऑफ अरब होगा उसके बाद बेटे का क्या होगा अल्लाह मालिक.
    • Tanveer HkmAnish Akhtar अमेरिका के फॉल ऑफ़ अरब होने से ईरान अरब का दादा बन जायेगा (और फिर अमेरिका के दोस्तों का चुन चुन के जनता हिसाब करेगी)… इसी लिए सऊदी ये होने नही देगा, इस लड़ाई के बाद भी अमेरिका का परमानेंट दोस्त सऊदी और उसके चट्टे बट्टे बने रहेंगे, नुकसान सिर्फ आम फलिस्तीनियों का होगा I
    • Anish AkhtarTanveer Hkm ईरान के दादा बनने की छोड़ो अगर ये जंग फैसलाकुन नही हुई तो नेतन्याहू जो ग्रेटर इजरायल की बात कर रहा है उंस और बढ़ेगा तो नंबर इनका भी आयेगा.

Kamil Khan इस जंग के बाद जो आप ने पहली पोस्ट मे लिखा था के अमेरिका की बर्बादी फिलास्तीनियों और अरब के खितते से अंजाम को पहुंचेगी, वो तस्वीर अब साफ होने लगी है

  • Mohammed Seemab Zaman, Kamil Khan साहेब, अमेरिका का यह आख़री खेल है। यह यही से अपने अंजाम को पहुँचे गा। यूक्रेन में लोग रोड पर निकल आये हैं और चिल्ला चिल्ला कर ज़ेलेंस्की, ज़ेलेंस्की पुकार रहे हैं और कह रहे हैं मेरे भाई और बेटा को वापिस लाओ। 20,000 आदमी के मरने का बैनर ले कर जलूस निकाल रहे हैं कि इतने लोग मर गेय, मेरे बच्चों को वापस लड़ाई से लाओ।यह सब इसराइल में भी होगा, बस इंतज़ार किजये कुछ दिन और।

Salim Khan इस्राइल अपनी खोखली प्रणाली के बल पर डराता रहा है जबकि युक्रेनवॉर के समय धूर्त मित्र देशों ने इस्राइल से आयरन डोम युक्रेन में लगाने को कहा, मगर इस्राइल साफ मुकर गया क्योंकि रशिया जैसी सुपर पावर से सीधी टक्कर तो अमेरिका तक लेने से घबराता दिखाई देने लगा है और जब रशिया को ख़त्म करने का शगूफा सामने आया था तो पुतिन ने भी बोल दिया कि जब दुनियां में रशिया ही नहीं रहेगा तो दुनियां ही क्यों रहेगी।

मौ अब्दुल्ला तोमर मुझे लगता है कि अमेरिका का फॉल शायद हम अपनी जिंदगी में देख लेंगे और वो भी शायद बिना किसी बड़ी जंग के, क्योंकि आर्थिक और कूटनीतिक घेराबंदी भूत तगड़ी की जा चुकी है अमेरिका और इजरायल के चारो तरफ।
यहां तक की यूरोप भी दोतरफा बातें करने लगा है हालांकि फॉल उनका भी लाज़िम है।

Tur Khan जंग के खत्म होने की सिर्फ बातें हो रही हैं इज़रायल मे अमेरिकी फौजी साज़ो सामान के साथ उतर रही है जो जंग के मजीद बढ़ने की निशानी है
एक बात तो तय है अगर चीन साऊथ चाईना सी में शुरू हो जाता है तो पश्चिम पूरी तरह आर्थिक तौर पर घिर जाएगा। तीन महाज़ पर वो टिक नही पाएगा और चौथा महाज़ जनता उसके खिलाफ खोल देगी। यही सही वक्त है फॉल पर फॉल कराने का।

Salimuddin Ansari सुनने में आया है के ग़ज़्ज़ा में गैस का बड़ा भंडार है और इसी के मद्द-ए-नज़र यह ब खेल चल रहा है।

May be an image of 7 people, aircraft and text that says "SAR.FORCE FORCE 1109 ZAMANIYAT.COM 9/11 ΤΟ 08/15: FALL OF KABUL, THE END OF 50 YEARS (1971 (1971-2021) OF TERRORISM i"