23 April 2023

18 अप्रैल को टिम कुक ने नमस्ते के साथ मुंबई मे Apple का भारत मे पहला दुकान (Outlet) खोला और 19 अप्रैल को भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने Apple के बॉस टिम कुक का दिल्ली में स्वागत किया और सेल्फी के दीवाने माने जाने वाले मोदी को सोने के iPhone (आईफोन) के साथ देखा गया और फिर 20 अप्रील को दिल्ली में दुकान खोला।

*सितंबर में Apple ने घोषणा कि के वह भारत में iPhone 14 Assemble करे गा और 2025 तक चीन के बाहर एक चौथाई आईफोन बनाए गा। वियतनाम, जहां Apple अपना लगभग आधे AirPod इयरफ़ोन बनाता है वहॉ 22 अप्रील को Apple ने घोषणा किया कि वह $350 million में वियतनाम मे Apple MacBook (मैकबुक) कम्प्यूटर बनाये की फ़ैक्ट्री खोल रहा है।

*भारत की आबादी 1.4 billion हो गई मगर अधिकांश भारतीय Apple की पहुंच से बाहर हैं, वहीं अमेरिका में बिकने वाले फोन में से आधे से ज्यादा Apple का है। पिछले साल भारत में अप्पल का बाजार 4.5% केवल $6 billion था, जबकि चीन मे $70 billion है।

*पिछले महीने कुक ने बीजिंग का दौरा किया था, जहाँ उन्होंने Apple और चीन के बीच “Symbiotic Relationship” की सराहना किया।भारत मे Apple अपने फ़ोन और कम्प्यूटर का केवल Accessories (छोटा सामान) या Packaging Materials ही बनाए गा बाक़ी Chips या Mother Board या Computer चीन या वियातनाम में ही बने गा।भारत में मीडिया झूठ खबर परोस रहा है कि भारत में अप्पल बड़ी फ़ैक्ट्री खोले गा, आज अप्पल ने Vietnam में खोल दिया और अब MacBook पर “Made in Vietnam” लिखा होगा।

#नोट: भारत की हिन्दी और अंग्रेज़ी पत्रकारिता इतनी नीच है कि कल वियतनाम की खबर आते ही The Economic Times, Mumbai ने एक सर्वेक्षण छाप कर अप्पल के मोबाईल और कम्प्यूटर को ख़राब बता दिया, जो दो दिन पहले तक खबर छाप रहा था कि Apple Mobile भारत में बने गा।

कितने शर्म की बात है कि जिस देश की 1.4 billion आबादी है, जहाँ Digital India का शोर है, वह एक भी Made in India मोबाईल नहीं बनाता है, 99% चीन और कोरिया का मोबाईल बिकता है और लोग इस्तेमाल करते है।