नोगोरनो कराबाख की लड़ाई आज सातवी दिन भी जारी है। सुबह से गोला बारी जारी है और रूस ने दोनो पक्षों मे समझौता कराने की कोशिश जारी रखी है। मगर आजरबाईजान के राष्ट्रपति इलहाम अली ने कल तुरकी के टीवी को दिये एक साक्षात्कार मे कहा है कि “नोगोरनो काराबाख के लिये वह अब और तीस साल इंतज़ार नही कर सकते हैं” उन्होंने कहा 1992 से रूस-अमेरिका-फ्रांस ने इस मसला को हल नही किया।
उमीद है तुर्की और रूस अभी दोनो को लडने दे गे और अगले हफ्ता कोई शांति समझौता की बात शुरू होगी क्योकि इस खेल से “फ्रांस-अमेरिका” को तुर्की ने निकाल दिया जिस तरह से तुर्की ने लिबिया और मेडिटेरेनियन से फ्रांस को निकाल दिया। अमेरिका अभी किसी लड़ाई मे न भाग ले रहा है और न जनवरी तक ले गा।
________________
UN APPROVED TURKEY-LIBYA MARITIME DEAL OF NOVEMBER 2019
कल यूनाईटेड नेशन ने पिछले साल हुऐ लिबिया और तुर्की के बीच मेडिटेरियन समुंदर “सरहदबंदी” (boundary demarcation) को मान्यता दे दिया जिस को इजिप्ट, फ्रांस, साइपरस नही मान रहा था (देखे नीचे की तसवीर)। अब लिबिया और तुर्की अपने समुंदर मे तेल और गैस की खोज करे गे और निकाले गे।तुर्की दो साल मे सुडान, लिबिया और मेडिटेरेनियन मे कामयाब होता नजर आ रहा है।
_____________
SUDAN’S NEW GOVERNMENT AND REBEL LEADERS SIGNED PEACE DEAL
आज सूडान की नई सरकार ने दस साल से चले आ रहे दाफूर और दूसरे बाग़ी “गैर अरब समूह” से दक्षिण सूडान के जूबा मे शांति समझौता एक बडे समारोह मे किया। कतर, मिस्र, चाड, ईयू और अफ्रिकन यूनियन इस समझौता को कराने मे बहुत दिन से काम कर रहे और इन सारे देश के प्रतीनीधि ने भी इस समझौता पर हस्ताक्षर किया।
(Posted on Facebook on 3rd October 2020)