Post of 6th September 2023

पिछले तीन साल मे अफ़्रीका के देशों में फ़्रांस के #आधिपत्य यानि राजनीतिक, वैचारिक, आर्थिक नोच खसोट का अन्त चुन चुन कर रूस और तुर्की ने किया।

आज अफ़्रीका के देश गैबॉन में मिलिटरी ने 2009 से राष्ट्रपति रहे अली बोंगो को हटा कर बोर्डर बंद दिया।गैबॉन की आबादी 23 लाख है और तेल का बड़ा निर्यातक देश है।

अली बोंगो के पिता अल हाज उमर बोंगो 42 साल (1967-2009) गैबॉन के राष्ट्रपति थे।1973 में अलबर्ट बोंगो ने इस्लाम धर्म क़बूल कर लिया और अपना नाम उमर रखा।उमर बोंगो के धर्म परिवर्तन के बाद बहुत से लोगों ने गैबॉन में इस्लाम धर्म अपना लिया।

कहा जाता है कि अल हाज उमर बोगो का फ़्रांस के राजनीति में बहुत पैठ था और सभी पार्टी और नेता उन के पैसा के लाभार्थी रहे थे।

इस के पहले अफ्रिका के निजेर देश में 26 जुलाई को आर्मी ने तख्तापलट कर सरकार बना लिया है। तीन वर्षों में पश्चिम और मध्य अफ्रीका में निजेर मे सातवां तख्तापलट था। निजेर, माली, बुर्किना फासो यह सब फ़्रेंच कॉलोनी रही थी और अभी भी वहॉ French Franc चलता है जब कि फ़्रांस मे Euro चलता है।

फ़्रांस 80% न्यूक्लिअर ऊर्जा इस्तेमाल करता है और 60 से ज़्यादा Nuclear Submarine है जिस का 80% यूरेनियम निजेर और माली से आता था।निजेर ने फ़्रांस को यूरेनियम की आपूर्ति बंद कर दिया।

नाइजीरिया के राष्ट्रपति अहमद बोला टीनुबू ने नाइजेरिया के इस्लामी विद्वानों (मौलवियों) का एक प्रतिनिधिमंडल शेख अब्दुल्लाही बाला लाउ के नेतृत्व में निजेर बात चीत कर शांति स्थापित करना के लिए भेजा था।

गैबॉन में फ़्रांस की 450 फौजी मौजूद हैं जिस को गैबॉन के सेना ने निकलने को कहा है।फ़्रांस ने निजेर, बुर्किना फासो, चाड तथा अफ्रिका के दूसरे देशों से अपनी फ़ौज हटा लिया या हटा रहा है।

#नोट: गैबॉन के मिलिटरी कू ने अफ्रिका के मुस्लिम देशों मे यूरोप और अमेरिका के आख़री क़िला को ख़त्म कर दिया।अब कुछ वर्षों मे तुर्की और मीडिल ईस्ट इन देशों को आर्थिक तथा सैनिक प्रशिक्षण देकर स्थिरता ला देगा।
=============
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman मेरा सब से ज्यादा पोस्ट अफ्रिका पर है और देख लिजिये कैसे वहॉ बदलाव आ रहा है। इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने कहा है कि फ्रांस के वजह कर हम लोग (यूरोप) पूरा अफ्रिका से निकाल दिये गये। अब यूरोप तेल, गैस, खनिज के लिए मोहताज हो गया और हम लोगो को तेल और गैस तथा Electric Vehicle (EV) और renewable energy के लिए मिनरल मिलने कठिन हो जाये गा।

Akram Khan बेहतरीन सर, बहुत ही अच्छी जानकारी

  • Mohammed Seemab Zaman आज बहुत लोग हम को एक पोस्ट गैबॉन पर करने के लिए सुबह से कह रहे थे। इस वजह कर कर दिया वरना मेरा आज का कोटा तेल पर पुरी साहेब के कथन पर पोस्ट हो चूका था।

Faisal Mohammad Ali मतलब गेबौन मिलाकर आंठवां हो गया. तभी यूरोप के देश पिछले कुछ सालों से अपने अपने चैनल पर अफ़्रीक़ा पर ख़ास तवज्जो दे रहे थे. इनका आधिपत्य समाप्त होना ही चाहिए.

  • Mohammed Seemab Zaman, Faisal Mohammad Ali साहेब, हॉ गेबॉन मिला कर यह आठवॉ हुआ और Senegal के राष्ट्रपति मक्की सॉल ने कह दिया है कि वह चुनाव नही लडे गें यानि सब क़िला डह चूका है। फ्रांस ने कहा है कि उस के पास दो साल तक इस्तमाल करने का यूरेनियम है और वह अब कज़ाखस्तान से लेने को सोंच रहा है मगर चीन ने पहले से बुक कर दिया है।

Jamshed Jamshed हक़ीक़त में बहुत बारीकी से आपकी पोस्ट से मालूम हो जाता है… वरना बहुत से तो नाम ही ऐसे होते हैं जो पहले बहुत रीडर्स ने सुने भी नहीं होते… शानदार पोस्ट.

Islam Hussain दुनिया तेजी से बदली जा रही है, जिसके तीन बड़े प्लेयर हैं और एक सेन्टर पाइंट है, दिन में ख़्वाब देखने वालों के लिए यह सब समझना मुश्किल है।

  • Mohammed Seemab Zaman, Islam Hussain साहेब, बहुत सही लिखा है। ख्वाब का तो एसा व्याख्यान करते हैं कि लगता है कि सच है।अब तो बहुत देर कर दिया लोगो ने ख्वाब की ताबीर समझने मे।

Shahid Rizvi बेहतरीन पोस्ट सर, मुझे आपकी पोस्ट से देश दुनिया की सही जानकारी मिल पाती है क्योंकि न्यूज मैं कभी सुनता नहीं हूं। आपकी पोस्ट का इंतजार होता है ।