Post of 9th April 2024
अमृत काल का नया नारा: “अरूनाचल प्रदेश भारत का अटूट अंग है”
बचपन से सुनते आये थे कि “काश्मीर भारत का अटूट अंग है” मगर भारत रत्न नरसिम्हा राव ने बाबरी उड़ा कर डर कर 1993 में चीन जाकर हमेशा के लिए भारत का नक़्शा बदल दिया।
दस साल से कथित राष्ट्रवादी संघ की सरकार है मगर मई 2020 में चीन फिर विस्तारवादी हो गया मगर लद्दाक़ के सोनम वांगचुक भूक-हड़ताल कर प्राण त्यागने से वंचित रह गये।
आज़ादी के बाद हम लोग पूरे देश में सैकड़ों उर्दू नाम-पता बदल कर राष्ट्रवादी बन रहे थे और अब संघ के सरकार के समय चीन हम से हुनर सीख कर अरूनाचल का नाम-पता बदल दिया, अंतोगत्वा अमृत काल में एक नया नारा कल सूना “अरूनाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है।” बहुत अफ़सोस हुआ तीस साल (1992) बाद हम इतने कमज़ोर हो गये कि यह नया नारा लगाना पड़ा।
आदरणीय संघ प्रमुख से मेरा निवेदन है कि वह अपनी संस्था का मुस्लिम तिरस्कार और पश्चिमी देशों का तुष्टिकरण बंद करें क्योंकि कल अमेरिका में बाईडेन जापान के प्रधानमंत्री के साथ एक “ऐतिहासिक समझौता” करें गें।
ऑस्ट्रेलिया-यूके-यूएस (AUKUS) मे बाईडेन जापान को शामिल कर जापान-ऑस्ट्रेलिया-यूके-यूएस (JAUKUS) बनाने जा रहे हैं और भारत को इस न्यूक्लियर पंडूब्बी, हाईपरसोनिक मीज़ाईल और कम्प्यूटर बनाने की योजना में शामिल नहीं किया, जो संघ के दस साल की सरकार की बहुत बड़ी विफलता है।
भारत के कथित देशभक्तों से नम्र निवेदन है कि वह इस ग़लत फ़हमी में न रहें कि सोवियत संघ के तरह पश्चिमी देश चीन को तोड़ दे गें। सोवियत संघ को तोड़ने में अरब देशों के पैसा का अफ़ग़ानिस्तान मे बहुत बड़ा योगदान था जिस के वजह कर वह टूटा मगर चीन के खिलाफ कोई मुस्लिम देश पश्चिमी देशों का साथ नहीं दे गा क्योंकि मार्क्सवादी सोंच दुनिया से खत्म हो गया और चीन 2048 में धार्मिक स्वतंत्रता सब को देगा।
#नोट: हम भारतीयों को अपना इतिहास-भूगोल याद कर खुद अपने पैर पर खड़ा होना होगा और पश्चिमी देशों से कोई उम्मीद नही रखनी होगी, मुस्लिम तिरस्कार छोड़ना होगा ताकि एशिया और अफ्रिका के मुस्लिम देश मेरा साथ दें और भारत में निवेश करें और हम लोग चीन को डिप्लोमैटिक (कूटनीतिज्ञ) मात दें और देश की अखंडता को बरक़रार रखें।
EID MUBARAK TO ALL
===============
Some comments on the Post
Mohammed Seemab Zaman यह एक ऐतिहासिक पोस्ट है, इस पोस्ट को खूब शेयर किजये ताकि बहुसंख्यक समाज के नज़र से गुज़रे कि अब कश्मीर ही नही “अरूनाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है” का नारा प्रधानमंत्री ने कल दे दिया।