Post of 10 November 2022

आज दिनॉंक 11 नवंबर दिन शुक्रवार से अगले शुक्रवार तक एशिया मे चार बडा सम्मेलन हो रहा है जो 21वीं सदी मे बहुपक्षीय दुनिया (Multilateral World) की एक तस्वीर पेश करे गा।यह चार समीट, चार समूह OTS, ASEAN, G20 और APEC हैं।

आज शुक्रवार 11 नवंबर को उजबेकिस्तान के समरकंद शहर मे Organisation of Turkic States (OTS) का नोवॉ (9) सम्मलेन शुरू हुआ।ओटीएस तुर्की नस्ल और तुर्की ज़बान बोलने वालो का समूह है जो 1992 मे सोवियत संघ के टूटने के बाद नकक्षावेन (अज़रबाइजान) मे बना था।इस मे तुर्की, अज़रबाइजान, उज़बेकिस्तान, क़ज़ाखस्तान, किर्गिज़स्तान, तुर्कमेनिस्तान तथा यूरोपियन देश हंगरी इस के सदस्य हैं।इस समूह की आबादी 17.3 करोड है और $3.1 trillion की अर्थव्यवस्था है तथा दुनिया को 3% GDP देता है।

#आज के समरकंद सम्मेलन मे ओटीएस समूह एक $500 million का Investment Fund और Development Bank खोलने की घोषणा करे गा ताकि विकास पैदा हो।क़ज़ाखस्तान से तुर्की तक एक Turkic Corridor बनाने की योजना को भी मंजूरी दिया जाये गा जो बहरे कुलज़ुम (Caspian Sea) से गुज़रे गा।तुर्कीश शब्दकोश (Alphabet) को कम कर ज़बान को आसान बनाने का प्रस्ताव पास होगा।

#दूसरा 11 देशो के समूह ASEAN का सम्मेलन 13-14 नवंबर को कम्बोडिया की राजधानी नामपेन्ह मे होगा जिस मे चीन के प्रधानमंत्री तथा अमेरिका के राष्ट्रपति बाईडेन भी मेहमान के तौर पर शामिल हों गें।

#इंडोनेशिया के शहर बाली मे G20 का सम्मेलन 15-16 नवंबर को होगा।जिस मे बाईडेन राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार शी जिंपिंग से मिलें गें।दोनो राष्ट्रपति अलग बैठक करें गें ताकि आपसी संबंध मे सुधार हो। रूस के राष्ट्रपति पुटिन इस सम्मेलन मे बाली नही जायें गें मगर G20 के नेताओ को वर्चुअल (Virtual) संबोधित करें गें।सऊदी अरब के प्रिंस सलमान 14 नवंबर को बाली जाते समय कुछ घंटे के लिए भारतीय प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर दिल्ली रूकें गें।

#चौथा सम्मेलन एशिया के सब से बडे समूह APEC (21 देश) का थाईलैंड की राजधानी बैंगकॉक मे 18-19 नवंबर को होगा, जो 21 देशो मे फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर काम करने की योजना को मज़बूत करे गी।

#नोट: यह चार बडा सम्मेलन बहुपक्षिय (Multilateral) तथा एशियन भूमंडलीय (Asian globalised) दुनिया की 21वी शताब्दी का स्तंभ (Pillar) होगा मगर भारत इन चार समूह मे केवल एक G20 का सदस्य है।
===========
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman देख लिजये दुनिया पिछले आठ साल मे किस तेज़ी से बदली यह कोई भारतीय बूद्धिजीवियों को समझ मे ही नही आया। यह टीवी और मिडिया मे ज़हर घोल कर “विश्वगुरू” बनने का झूठा नारा ही लगाते रहे।

Afreen Noor Baba Turkish alphabet kam wali line Ka Matlab bataiye please

  • Mohammed Seemab Zaman पढ़ा है कि कुछ अलफाबेट की ज़रूरत नही है क्योकि वह बोलने या लिखने मे ज्यादा इस्तमाल नही होता है। हम को पता नही है वह हर्फ़ क्या है?

Parmod Pahwa फ़िलहाल भारत की कठपुतली सरकार के धागे टूट रहे है और पपेट्स की डोरे टूटती है तो वो नाचना बंद कर देती है . टूटी हुई कठपुतली को पहले बच्चे इधर उधर घसीटते रहते है फिर डस्टबीन की ख़ूबसूरती बढ़ाने लगती है. विदेशी और आर्थिक मामलात के लिए दूरदृष्टि और विजन होना ज़रूरी होता है, बंदर के हाथ उस्तरा पकड़ा देने से तो वो हज्जाम नही हो जाएगा

  • Mohammed Seemab Zaman, Parmod Pahwa साहेब, जी चाहाता है किसी दिन खुल कर लिख दें कि सौ साल की सोंच के पास एक भी आदमी नही “था या है” जो विदेश और आर्थीक मामला को समझता हो। पुरी बंदर की टोली है मगर इस के followers मेलेशिया से अमेरिका तक बहुत लोग हो गये हैं।आप को याद होगा मनमोहन सिंह के समय विदेश सचिव जो औरत थी उन्होंने सरकार बनते इस्तिफा दिया के हम लोगो ने दस साल मे “balanced foreign policy” बनाया मगर यह सरकार उलटा चाहती है।आज विदेशनीति का जनाज़ा निकल गया।वही हाल Planning Commission को ख़त्म कर आर्थिक हालत को बर्बाद कर दिया। आज तक एक अर्थशासत्री नही मिला इस सरकार को जो भारत को समझ सके.

Kamal Siddiqui अच्छी जानकारी से रूबरू कराता पोस्ट सर. चार समूह में केवल एक में भारत मेंबर है बाकी तीन में नहीं है, वैसे भी एक को कौन पूछता है, फिर इस बदलती दुनियां में हम कहां होंगे सर!

  • Mohammed Seemab Zaman अभी तो दूर दूर कही नज़र नही आ रहे हैं। गौर से सोचये भारत दुनिया के किसी संस्था मे नही है सवाये UNO, G20 के। BRICS तो काग़ज पर है, उस का कही Secretariat नही है। OTS का Secretariat इसतांबूल मे है। ASEAN का Jakarta (इंडोनेशिया) मे है। सब का कही न कही है मगर BRICS या Quad का कहीं नही है। SCO मे हैं मगर वहॉ भी रात मे गये।