Post of 16th September 2021

आज एक महीना हो गया “Fall of Kabul” को हुऐ और कल ईमरान खॉ ने CNN के Becky Anderson को एक साक्षात्कार पर अमेरिका और पूरी दुनिया के इंटेलिजेंस को कहा कि वह तालेबान के काबूल कब्जा से “clueless and in a state of shock” मे रह गये।दो दिन पहले संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष गूट्रेस ने $1.2 billion तालेबान के लिये सहायता चंद घंटा मे जमा कर लिया जबकि उन्होंने केवल $600 million पैसा ही मॉगा था।घबराईये नही अब कोई देश काबूल को मुस्लिम #संघीतकार देश बनने नही देगा।

कल रात औसट्रेलिया-यूके-यूएस ने एक एतिहासिक रक्षा समझौता किया और औसट्रेलिया को Made in US न्यूक्लिअर सबमेरिन बना कर देना का समझौता किया।यह सबमेरिन अब तक का सब से आधुनिक सबमेरिन औसट्रेलिया को मिले गा।यह 6-8 महीना तक पानी मे रह सकता है और पानी के अंदर की सूचना यूके और अमेरिका को देता रहे गा।

यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस समझौता को एतिहासिक बताया और कहा यूके मे हज़ारों high-skilled jobs इस न्यूकिल्यर समझौता से पैदा होगा और लोगो को नौकरी मिले गी।

इस समझौता से फ्रांस के Naval Group को बहुत बडा धक्का लगा क्योकि इस के पहले औसट्रेलिया ने फ्रांस से $19 billion का बिजली से चलने वाले सबमेरिन बनाने का समझौता किया था जो केवल 2-3 महीना ही पानी मे रह सकता है।2-3 महीना बाद उस को डौक कर re-fuel करना ज़रूरी है।

अब फ़ॉल ऑफ काबूल के बाद चालीस साल के ग्रेटर मिडिल इस्ट मे मार-काट का अध्याय ख़त्म हुआ और अब यह अखाड़ा साऊथ चाईना सी तथा इंडो पैसेफिक मे आ गया जिस को बर्मा से शुरू किया गया है।