26 December 2022

बीबीसी हिन्दी इस्लाम पर अंग्रेज़ी मे लिखे लेख को अनुवाद कर छापता है और उस मे अपना “फितना” परोस देता है।

#इस की मिसाल देखये कल तारीफ ख़ालिदी के एक अंग्रेज़ी लेख (2009) “Jesus through Muslim eyes” का अनुवाद छापा जिस का हेडलाईन बिल्कुल ग़लत परोस दिया। बीबीसी का हेडलाईन है “मुसलमानों के नज़र मे ईसा मसीह, कुरान मे क्या लिखा है”

ख़ालिदी ने हेडलाइन मे “कुरआन मे क्या लिखा है” यह नही लिखा है मगर इस ने लिख कर एक “विवादित” लेख बना दिया, ताकि हिन्दु और कम पढे लिखे मुस्लिम पूरे लेख को “कुरआन की बातें समझें” और फिर हर जगह मुस्लिम और हिन्दु ख़ालिदी और बीबीसी को कोट करें और फितना फैलता रहे।

#ख़ालिदी ने सही लिखा “Approximately, one third of the Quranic text is made up of narratives of earlier prophets, most of them Biblical” मगर बीबीसी के अनुवादक ने हिन्दी मे लिखा “कुरान के एक तेहाई हिस्से मे मोहम्मद से पहले के पैगम्बरें की तारीख़ बयां की गई है, और इस मे से ज़्यादातर मे बाइबिल (ईसाईयो का पवित्र ग्रंथ) का हवाला दिया गया है”

न कुरआन मे पैग़म्बरो की तारीख़ बयां है और ने कुरआन ने इन पैग़म्बरो को बाइबिल का हवाला दे कर लिखा है।फिर यह Biblical का गलत अनुवाद कर #हवाला क्यो लिख दिया। कुरआन मे पैगम्बरों की कहानी है, तारीख नही।

ऐसी ऐसी गलती तीन-चार जगह और है।जैसे एक जगह theology argument rather than inside a narrative को लिखा “मौलिक तरीक़े से बयां किया” जो गलत अनुवाद है।

#तारीफ ख़ालिदी ने यह गलत लिखा है “an aya; he is word and spirit of God”, बहुत से मुस्लिम बुद्धिजीवि जब इस्लामिक बुद्धिजीवि बनने लगते हैं तो वह यह blunder करते हैं क्योकि वह कुरआन की मानी और तफसीर की इल्म नही रखते हैं। यह aya कुरआन मे सूरह बक़रा की आयत 253 है و اید نہ بروح القدوس यहाँ इस आयत का मानी है “हम ने ईसा बिन मरियम को मुअज्ज़ात अता फ़रमाये और रूह अलक़ुदूस से इन की ताईद की” तफसीर मे है कि यहॉ रूह अलक़ुदूस से मुराद हज़रत जिबरिल हैं।

#नोट: बीबीसी हिन्दी कृप्या कुरआन पर या इस्लाम पर अंग्रेज़ी मे कथित मुस्लिम या गैर मुस्लिम बुद्धिजीवि का लेख गलत अनुवाद कर नही छापा करो क्योकि इसे हिन्दु बुद्धिजीवि या कम पढे-लिखे मुस्लिम सच समझ लेते हैं।

https://www.bbc.com/hindi/magazine-55435278?fbclid=IwAR2MwxGi6Wfv20ocpGL5ZXglSRDUjkoO1lKcQ6I3Yeg5u4M2HlXcHZZrmho

https://www.bbc.co.uk/religion/religions/islam/beliefs/isa.shtml?fbclid=IwAR3s4eFuBgD8OzxPooYkTzqpCnPcr1dty_zCahPXYTUD4Thb0AVkcAQVjgs