यह ख़बर देखये जिस मे BBC Hindi ने हेडिंग लिखा है “भारत मे तेल की क़ीमतों मे आग लगी है पर सऊदी अरब खुश” और तस्वीर दिया है सऊदी अरब के तेल मंत्री की। यह बीबीसी हिन्दी के हिन्दु पत्रकार भी भारतीय समाज मे झूठा ज़हर घोलने से बाज़ नही आते हैं। क्या किजये गा हिन्दी नाम वाले सभी पत्रकार की ऑख नही दिल अंधा हो गया है जिस के कारण देश बर्बाद हो गया।
इस बीबीसी पत्रकार को यह पता है कि मोदी सरकार 80% तेल मुस्लिम दुनिया से ख़रीदती है और 200% टैक्स अथवा ऐक्साइज डयूटी लगा कर देश का बजट बनाती है।
2013-14 मे सरकार को 3,32,620 लाख करोड तेल से पैसा आता था जब तेल का दाम दुनिया मे $104/ barrel था।जब 2019-20 मे तेल का दाम दुनिया मे $40 था तो मोदी सरकार 5,55,370 लाख करोड कमाया और चुनाव लडा।
यह तो डेटा दिया हम ने, अब इस बीबीसी के पत्रकार से पूछये 1973-1992 तक जब सऊदी अरब तेल पर subsidy भारत को देता था तो वह बात पत्रकार भूल गया।इस पत्रकार से पूछये नरसिमहा राव, अदवाणी बाबरी बम से उडाया तो नही सोंचा कि हम मुस्लिम के तेल पर निर्भर हैं और सऊदी अरब बिगड़ जाये गा और subsidy बंद कर दे गा।
अरे शुक्र मनाओ सऊदी अरब हमारे लोगो को नौकरी दे कर Foreign Exchange दे रहा है।सम्प्रदायिक बन पर ज़हर फैलाना बंद करो।अभी हम एक चीन पर पोस्ट करते हैं।