Post of 23 July 2024

आज मंगलवार 23 जुलाई को चीन की राजधानी बीजिंग मे फ़लस्तीन के आज़ादी की मांग कर रहे 14 विभिन्न गुटों की बैठक हुई जिस मे फलस्तीन मे Palestine Liberation Organisation (PLO) के अंतर्गत “National Unity Government” बनाने की सहमती की घोषणा हुआ।

प्रतिद्वंद्वी गुट हमास और फतह ने लगभग 17 वर्षों के अपने विवादों को समाप्त करने के लिए चीन के विदेश मंत्रालय के निमंत्रण पर बीजिंग में अप्रेल 2024 मे मुलाकात कर वार्ता शुरू किया था।

आज की बैठक मे चीन के विदेश मंत्री Wang Yi के साथ फलस्तीन के आज़ादी के लिए 1948 से लड़ रहे 14 गुट Fatah, Hamas, Islamic Jihad, PFLP, DFLP, PPSF, Palestinian People’s Party (PPP), Palestinian Arab Front (PAF) आदि इत्यादि गुटों ने भाग लिया।

सभी गुटों ने चीन के विदेश मंत्री के साथ बैठक के बाद एक बयान जारी कर कहा: “चीन में अपनी बैठकों के दौरान फलस्तीन राष्ट्रीय गुटों ने PLO के ढाँचे के भीतर एक व्यापक फलस्तीन राष्ट्रीय एकता की सरकार बनाने के लिए हम सब सहमत हैं”

बयान में कहा गया है कि सभी गुट ने “Beijing Declaration” समझौतों के अंतर्गत स्वतंत्र फलस्तीन राज्य की स्थापना, फलस्तीनी केंद्रीय चुनाव आयोग की देखरेख में आम चुनाव और ग़ज़ा पट्टी का पुनर्निर्माण कार्य जलद शुरू करेगी।”

#नोट: चीन ने पिछले साल मार्च 2023 में सऊदी अरब-ईरान की दोस्ती का समझौता करा कर मिडिल ईस्ट में एक जुटता ला दिया है। चीन ने यह दूसरा समझौता फलस्तीन के विभिन्न गुटों का करा कर विश्व के बदले जियोपौलिटिक्स में अपनी एक महत्वपूर्ण पहचान बना लिया जो भविष्य में पश्चिमी ताक़तो ख़ास कर अमेरिका के साख को दुनिया में ख़त्म करने का ज़रूरी क़दम है।