Post of 28 July 2022
“अमल से ज़िन्दगी बनती है जन्नत भी जहन्नम भी
ये ख़ाकी अपनी फ़ितरत में न नूरी है न नारी है”
जौसेफ बाईडेन 2021 जनवरी मे राष्ट्रपति बनने के बाद आज राषट्रपति शी जिंपिंग से पॉचवी बार फोन पर बात किया। इघर दस दिन से हंगामा था कि अमेरिकी संसद की अध्यक्ष नैनसी पेलोसी ताईवान की यात्रा करें गें। दो दिन पहले चीन ने धमकी दिया के यह गलती पेलोसी न करे वरना अमेरिका उस के consequences के लिए तैयार रहे।
आज शी ने बाईडेन को कहा अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चीन के खेलाफ गुमराह न करें क्योकि चीन अब एक शक्ति है और दुनिया के ट्रेड मे महत्वपूर्ण देश है। एतिहासिक तौर पर ताईवान चीन का हिस्सा है, समय समय पर अमेरिका लोगो को भटकाना बंद करे।
बाईडेन ने कहा कि अमेरिका ताईवान को चीन का अटूट अंग मानता है और “वन चाईना नीति” को ही मानता है। दुनिया अभी बहुत गहरे संकट मे है और हम दोनो देशो को एक दूसरे से “संवाद और सहयोग” को टूटने नही देना है।
बाईडेन ने कहा हम दोनो देशो को एक दूसरे के मतभेद और गलत धारणा को बात चीत से ख़त्म करना हो गा ताकि दोनो देश विकास करता रहे।
#आज से एक साल पहले हम ने लिखा था बाईडेन 1972 मे सेनेटर बने थे और दूसरे साल 1973 मे अरब-इस्राईल लडाई हुई और तेल एक हथियार बना।बाईडेन के अगुवाई मे पचास साल से अमेरिका मार काट करता रहा और बाईडेन जब राष्ट्रपति बने तो अपने ही बिछाये जाल मे फँस गये।ज़मानियात पर लेख पढें।
दुनिया के सभी बडे नेता बाईडेन को पहचानते हैं।अभी बाईडेन जद्दह हवाई अड्डा पर उतरे तो जद्दह के गवर्नर और सऊदी राजदूत रिमा बिन्ते बंदर से हाथ न मिला कर मुक्का मिलाना चाहा तो एक ने हाथ बॉध लिया तो रिमा ने एक हाथ पिछे कर लिया। यह नई तस्वीर सऊदी ने दो दिन पहले रिलिज़ किया है।
#नोट: आज के बाद हम को भारतीय वर्तमान और भविष्य के नेतृत्व को कहना है कि कशमीर मसला हल कर पाकिस्तान से दोस्ती कर लें क्योकि चीन एक ख़तरनाक महाशक्ति मेरा पडोसी है जो भारत-पाकिस्तान दोनों के लिए शुभ नही होगा।
================
Some comments on the Post
Abdul Bari रीमा बिन्ते बंदर जिनके father one of finest saudi diplomate रहे है । इनका चीन सऊदी रिलेशनशिप में बहुत बड़ा योगदान रहा ।यह सऊदी अरब ने बाइडेन को एक मैसेज दिया था जिसे बाइडेन ने भी मुक्का आगे करके डोमिनेंट होने की कोशिश की लेकिन आज की जेनरेशन उनको बखूबी और बेहद डिप्लोमेटिक तरीके से जवाब दी ।वैसे अब देखना यह है हम कितना अपने आपको बचा पाते है.
Neeraj Singh पाकिस्तान के मसले पर अब जो भी करना है वह भारतीय मीडिया को करना है। वैसे 4 साल पहले जितना पाकिस्तान विरोधी शोर मीडिया में सुनाई देता था अब उसका स्थान धर्म, और हिंदू–मुसलमान ने ले लिया है। वैसे भी अब भारत और पाकिस्तान को एशिया के आर्थिक उद्भवकाल में बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा करना है। जिसके लिए आज नही तो कल भारतीय मीडिया और रणनीतिकारों को पाक पाक पक पक बंद करना ही पड़ेगा। यह जरूरत से ज्यादा मजबूरी होगी
- Mohammed Seemab Zaman यहॉ तो अब मिडिया इज़ गव्रमेंट एंड गव्रमेंट इज़ मिडिया। गलवान ने पाकिस्तान का नाम लेना बंद करवा दिया। चीन बहुत बडी ताकत बन कर उभरा है, इस का मोकाबला भारत और पाकिस्तान मिल कर ही कर सकते हैं, यह बहुत बडी मजबूरी हम लोगो की भविष्य मे होगी। देख रहे हैं न चीन रोज़ अमेरिका को कैसे बेइज़्ज़त कर रहा है।
- Aftab Yousufzai, Neeraj Singh आजतक सीधे तौर पर भड़काने और दंगा कराने वाले प्रोग्राम कर रहा है.
- ßikram Singh हिंदुत्व का होना चीन के लिए फायदेमंद बनता जा रहा है, पाक से नफ़रत की फसल के फ़ायदे चीन काटेगा जो पहले अमरीका यूरोप काटते थे।
Majid Ali Khan पाकिस्तान फिर भी निपट लेगा क्योंकि मुस्लिम दुनिया खड़ी है पीछे लेकिन भारत की स्थिति अंदरुनी और बाहरी दोनों स्तरों पर ख़राब है, इन्हें मुसलमानो को ठिकाने लगाने से फुर्सत मिले तो तब कुछ सोचें
- Mohammed Seemab Zaman फ़ुर्सत मिले गा, इतमिनान रहिये।
Avtar Singh Pahwa बेहद मानीखेज़ अश्यार है – अमल से बनती है…
- Mohammed Seemab Zaman इक़बाल का है।
Tur Khan हिंदुस्तान अपनी अक्ल खो चुका है अगर पड़ोस में पठान आ गया और इधर मुस्लिम विरोधी पोलिसी नहीं बदली तो गर्त में जाना तय है चीन का नक्शा जरुर बदलेगा लेकिन वो चीन की मर्जी से ही बदलेगा
- Mohammed Seemab Zaman नक्शा तो वह बहुत से मूल्को का बदले गा। दो दिन पहले फलस्तीन पर “आलमी बहस” कराने को यूएन मे कहा है, उस पर तो हम ने पोस्ट नही लिखा है। पहली बार चीन विदेश मामलों मे बोला है।