Post of 18 June 2024

रूस-यूक्रेन तथा इसराइल-प्रतिरोधी ताक़तो का नरसंहार में अमेरिकी राष्ट्रपति जोसफ़ बाईडेन #खलनायक का रोल कर रहे हैं।यह दोनों जगह हज़ारो हज़ार टन विस्फोटक, फ़ॉस्फ़ोरस तथा depleted uranium का प्रयोग कर लोगों को मारा जा रहा है और पश्चिमी देश शांति का प्रयास नहीं कर रहे है।

फलस्तीन के लाखों लोगों का जानमाल की बर्बादी का ज़िम्मेदार अमेरिका है और यूक्रेन के लाखों लोगों को शरणार्थी बनाने का ज़िम्मेदार रूस है। दोनों मार-काट इस साल खत्म होता नहीं नज़र आ रहा है।

*आज पहली बार सऊदी अरब में हज के समापन समारोह में मक्का के क़रीब मीना के बादशाही महल में प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ईद-उल-अजहा के अवसर पर उपस्थित लोगों को बधाई दी और दुआ किया के अल्लाह ताला सभी ज़ायरिन का हज क़बूल करें।

प्रिंस मोहम्मद सलमान ने फिलिस्तीनियों के खिलाफ हमलों को तत्काल रोकने के लिए आह्वान को दोहराया है और आज़ाद फलस्तीन बनाने को कहा ताकि ग़ाज़ा का नरसंहार बंद हो।

*प्रतिरोधी ताक़तों के नेता सिनवार ने अपने एक संदेश में ग़ाज़ा में जो कुछ हो रहा है उस की तुलना “कर्बला की लड़ाई” से की है।सिनवार ने कहा “हमें उसी रास्ते पर आगे बढ़ना होगा जिस पर हमने शुरुआत की थी या फिर इसे एक नया कर्बला बनने देना होगा।”

*कल सूटज़रलैण्ड मे रूस-यूक्रेन युद्ध के दो दिन के शांति सम्मेलन के बाद कोई विज्ञप्ति (communique) जारी नहीं हुआ क्योंकि बहुत से लोग रूस के खिलाफ दस्तख़त करने को तैयार नहीं हुए।

*आज रूस के राष्ट्रपति पुटिन 24 साल बाद नौर्थ कोरिया गये हैं और वहॉ उन का भव्य स्वागत हुआ। अब रूस को युद्ध सामग्री की आपूर्ति मे कमी नहीं होगी।

#नोट:फलस्तीन में अमेरिका (यज़ीद) द्वारा ज़ुल्म दूसरा “कर्बला की लड़ाई” है, जो हम आप देख रहे हैं।मुस्लिम सब्र करें, चुप रहें और दुआ करें आज़ाद फलस्तीन के लिए,

“क़तल हुसैन असल में मर्गें यज़ीद है

इस्लाम ज़िंदा होता है हर कर्बला के बाद”

May be an image of 1 person and text