Post of 30 June 2023
हम ने अंग्रेज़ी मे ब्लू अमोनिया पर 13 मार्च 2021 को एक पोस्ट किया था कि दुनिया तेल और गैस का विकल्प खोज रही ताकि मीडिल ईस्ट के भविष्य को बर्बाद कर दें मगर सऊदी अरब ने तेल से कार्बन निकाल कर ब्लू अमोनिया (Blue Ammonia) बना दिया।
मेरा दूसरा पोस्ट इस साल 15 जनवरी 2023 का था जिस मे हम ने लिखा था सऊदी अरब ने जापान और चीन को ब्लू अमोनिया दो जहाज़ भेजा है ताकि वह लोग इस को गाडी और हवाई जहाज़ के इंजन मे प्रयोग कर उस के उपयुक्तता (suitability) पर शोध करें।
*आज Kamal Siddiqui साहेब ने एक पोस्ट किया है कि चीन ने ब्लू अमोनिया का दुनिया का पहला कार का इंजन बना दिया।अब ब्लू अमोनिया भविष्य का इंधन हो गया और तेल उत्पादक देश का भविष्य वैसे ही उज्जवल हो गया जैसे 1990s के दशक मे गैस को LNG (तरल गैस) बना कर क़तर को दुनिया का सब से बडा गैस उत्पादक देश बना दिया।
*चीन ने क़तर से गैस (LNG) लेने का 27 वर्षो का दो अनुबंध कर के चीन 2050 तक अपने 20-25% उर्जा की ज़रूरत को सुरक्षित (secure) कर लिया।चीन की आबादी 140 करोड है और दुनिया की दूसरी बडी अर्थव्यवस्था ($18 trillion) है।
#नोट: इस सदी मे ओबामा और ट्रम्प ने दुनिया के सौ साल के जिओपौलिटिकस को बदल दिया और रूस-यूक्रेन लडाई ने तेल और गैस उत्पादक देशों को इस सदी का विश्वगुरू बना दिया।
===============
Some Comments On The Post
Kamil Khan सर क्या ब्लू अमोनिया सिर्फ पेट्रोल से ही बन सकता है
- Mohammed Seemab Zaman जी सिर्फ पेट्रोल से ब्लू अमोनिया बने गा क्योकि पेट्रोल Carbon, Hydrogen और Oxygen से बनता है। इस से कार्बन निकाल कर इस के हाईड्रोजन, आक्सीजन मे नाईट्रोजन मिला कर ब्लू अमोनिया बना दिया गया है।
Gafoor Hussain सर जापान तो ब्लू अमोनिया से बिजली पैदा कर रहा है. अब ये लोग कार का इंजन बना रहे है तो इससे एक फायदा ये भी है कि प्रदूषण कम होगा क्योंकि इसमें कार्बन ना के बराबर है !
- Mohammed Seemab Zaman हॉ सही कहा कि प्रदूषण कम होगा।
Kamal Siddiqui शुक्रिया सर बेहतरीन पोस्ट, चिंता इस बात की है इस बदलती दुनियां में हम विश्व गुरु कहां होंगे!
- Mohammed Seemab Zaman इस बदली दुनिया मे हम विश्वगुरू कहीं नहीं हैं। यह सब बात हम 2015 के बाद से लिखते आ रहे हैं, मगर लोगो को यकीन नही होता था। लोग “लाठी पटक” कर ही विश्वगुरू का सपना देख और देखा रहा था।Kamal Siddiqui साहेब, आज आप का पोस्ट देख कर हम बहुत खुश हुऐ। हम ने आठ साल से यही कोशीश किया के उर्दु नाम वाले भारत की गंदी राजनीति से अपने को दूर रखे और हम ने International topics पर पोस्ट करना शुरू किया। अब तो हमारे ग्रूप मे सभी विदेशी खबर को पोस्ट करते हैं। आज आप जिंदा मिसाल हैं कि चीन द्वारा बनाये पहले ब्लू अमोनिया इंजन का पोस्ट कर हम को Feed back दे दिया।
Parmod Pahwa, Mohammed Seemab Zaman सर आपको याद होगा कि एक बार बोला था कि सब अजान पुकारेंगे !इंटरनेशनल मीडिया मे पुतिन का कुरआन पाक को इज्जत से कबूल करने और सीने से लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है
- Mohammed Seemab Zaman, Parmod Pahwa साहेब देख रहे हैं न पुटिन का कुरआन को सिना मे लगा कर इज्जत करने की बात बोल रहे हैं। सब आजान देगें। अभी तो बहुत कुछ होना है।
Shambhu Kumar यूरो सिक्स एमीशन नॉर्म्स को ॐ शांति बोलने का वक्त आ रहा है
- Mohammed Seemab Zamanयूरो सिक्स एमीशन सऊदी अरब को “सूली” पर लटकाने के लिए हुआ था मगर यूरोप खुद लटक गया। रूस-यूक्रेन की लडाई ने तेल और गैस को फिर जिंदा कर दिया.
- Shambhu Kumar, Mohammed Seemab Zaman
भाँप ही लेंगे इशारा सर-ए-महफ़िल जो किया
ताड़ने वाले क़यामत की नज़र रखते हैं