Post of 15th March 2022
आज रात ब्रिटेन जिस की आबादी 6 करोड है के प्रधानमत्री बोरिस जॉनसन सऊदी अरब और यूएई के दो दिन के दौरा पर तेल तथा गैस की सप्लाई सुदृढ़ एंव सुरक्षित करने के लिए जा रहे हैं।
अभी अखबार वाले ने जॉनसन से पूछा आप उस देश के प्रिंस सलमान से क्यो मिलने जा रहे हैं जो पिछले हफ्ता 81 लोग को फॉसी दिया और कशगोगी को मार दिया।उस पर बोरिस जॉनसन का जवाब था कि हम को तेल की ज़रूरत है हमारे लोग महँगा तेल खरीदे गें तो महगाई बढे गी और उन का जिवन स्तर (Standard of living) गिरे गा।
प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा क्या आप नही देख रहे हैं अस्सी (80) साल बाद यूरोप मे मार काट शुरू हो गया? आप को रूस का जुल्म और बमबारी यूक्रेन मे नज़र आ रहा है? हम ने दो दिन पहले अमेरिका से आ रहे चीन का तेल बहुत महँगे दाम मे चीन से खरीदा है।
————
#GCC & #CHINA STRENGTHEN THEIR TRADE RELATIONSHIP
2020 से GCC के देश सऊदी अरब, कोवैत, ओमान, कतर, यूऐई का चीन के साथ व्यापार यूरोपियन यूनियन (EU) से ज्यादा हो गया है।चीन जीसीसी देशो से अपने जरूरत का 80% तेल और गैस लेता है और यह देश चीन का सामान अपने देश और अफ्रिका के बाजार मे बेचते हैं।
सऊदी अरब चीन मे $10 billion मे एक नया रिफायनरी लगा रहा ताकि चीन को तेल सप्लाई सुनिश्चित रहे।यूऐई $15 billion चीन मे कृषि, एआई, डिजिटल टेकनौलोजी, रिफायनरी, स्मार्ट सीटी आदी मे निवेश कर रहा है।
————
भारत 140 करोड की आबादी है, 80 करोड गरीब है, 80% तेल विदेश से आता है, 8 दिन का तेल होता है और यहॉ 15 साल से कोई नई रिफायनरी नही बनी है।भारत का पडोसी सुपर पावर चीन है जो हिमालय मे बर्फ पिघलाता है।
कोर्ट और संसद व्यस्थ है #हेजाब और #तीन_तिलाक़ मे। देश मे विश्व प्रसिद्ध दार्शनिकों और देश भक्त की भरमार है, प्रेस आज़ाद है, कृषि प्रधान देश है, जानवर और पशु धन मे विश्व प्रख्यात हैं, पानी बहुत है, यहॉ कोई भूखा नही मरे गा।
==============
Some Comments on the post
Mohammed Seemab Zaman पिछले हफ्ता ब्रिटेन के प्रिंस विलियम ने लंदन मे एक सभा मे कहा कि बहुत दुख होता है कि यूरोप मे एशिया और अफ्रिका के तरह दंगा और मार काट देख कर। इस से यूरोप की जीडीपी गिरे गी और यूरोप गरीब हो जाए गा।इस पर अफ्रिका देश के लोगो को बहुत बूरा लगा मगर एशिया मे किसी देश को बूरा नही लगा।
Parmod Pahwa सर जिस वक्त हमारे हुक्मरान आज़ाद हो जायेगे और श्रीमती इंदिरा गाँधी की तरह फैसले लेने लगेंगे तब चीन हमसे बहुत पीछे होगा
- Mohammed Seemab Zaman, Parmod Pahwa साहेब, आप भी कहते हैं हुकमरॉ आज़ाद नही है। क्या दूसरा मूल्क दंगा करा कर जीडीपी जलाने को कहता है, क्या दूसरा मूल्क कोर्ट को हेजाब पर फुल बेंच की सूनवाई करने को कहता है, क्या कोई तेल पैदा करने वाला देश #तीन_तिलाक़ पर संसद मे बहस करवा कर बिल पास करने को कहता है?देखये आज के इंटरनेट के ज़माने मे कोई बात किसी से छुपी नही है, सब लोग सब जानता है। आज़दी के बाद 140 करोड मे एक भी हुक्मरान पंडित नेहरू, इंदिरा पैदा नही किया गया। यह कहना के मेरा बजट कोई और बनाता है या हुक्मरान आजाद नही हैं, यह कोई Excuse नही है अपनी ना-अहली का।
- Sirajuddin Zainul Khan Parmod Pahwa अभी गुलाम है क्या सरजी.
- Parmod Pahwa Mohammed Seemab Zaman सर जनता तो कभी नहीं चाहती कि तसदुत्त हो या दंगा फसाद हो फिर सियासी लीडर किसके इशारे पर नफ़रत का जहर बोते, बांटते है।fifth colum of spain की थ्योरी के बारे में आपको क्या बता सकते हैं.
Jitendra Singh प्रधान मंत्री तो सिनेमा का टिकट बेच रहा है।
- Mohammed Seemab Zaman कभी चाय बेचते थे, आज सिनेमा का टिकट बेच रहे हैं। तरक्की किया।
- Faysal Khanगनीमत है ब्लैक नहीं कर रहे.
Shehaab Zafer ये बात आप पहले ही कह चुके थे कि जल्द सबके दौरे शुरू होंगे
- Mohammed Seemab Zamanदेखा सब का दौरा शुरू हो रहा है। इन का तीन दिन पहले दौरा का ऐलान हुआ था और अखबार criticise कर रहा था मगर आज इस ने सख़्त जवाब एक कांफ्रेंस मे सब के सामने जवाब दे दिया।दस दिन मे तुर्की के अरदोगान से 17 Head of States मिल कर चले गये। एक दिन मे तीन तीन तुर्की मे मौजूद थे।