Post of 7th July 2022

मेरी बेटी ने अपने मॉ से छ: महीना पहले £600 का बेट लगाया था की बोरिस नही हटे गा। हम ने कहा तुम्हारा पास £600 है जो बेट लगा रही हो।

एक महीना से कह रही थी आप लोग कब पैसा दिजये गा? जल्दी किजये। कल रात से चुप है, मॉ सुबह मे बोली वह आज हट जाये गा।

हम हमेशा कहते थे यह लालू यादव की तरह कभी भी 24 घंटा मे हटे गा। कल से आज तक मे यह साजिद जावेद के त्यागपत्र के कारण हट गया।

पूरे यूरोप मे तेल और गैस के बढे दाम के कारण द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद बहुत बडा बदलाव आने वाला है। कोई भी प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति कामयाब नही होगा। दुनिया बदल गई है और एशिया का युग शुरू हो रहा है जिस मे भारत की महत्वपूर्ण भूमिका नही होगा। भारत को सौ साल की सोंच ने बरबाद कर दिया। लेकिन जो हुआ वह सही हुआ वरना हम लोगो को अफसोस रह जाता कि हम लोग सौ साल की सोंच वाली सरकार नही बनाया।

=====================
Post of 5th July 2022

GOVERNOR ANDREW BAILY SAID “ECONOMIC OUTLOOK DETERIORATED MATERIALLY”: UK HEALTH MINISTER SAJID JAVED & FINANCE MINISTER RISHI SUNAK RESIGN

आज बैंक ऑफ इंगलैंड के गवर्नर एंड्रयू बेली ने कहा है कि यूक्रेन लडाई के कारण अर्थव्यवस्था का आउटलुक बहुत खराब हो गया है।दो घंटा बाद ब्रिटेन के स्वास्थ मंत्री साजिद जावेद और उस के बाद वित्तमंत्री ऋषि सूनाक ने इस्तीफ़ा दे दिया क्योकि इन लोगो को अपने नेता के नेतृत्व मे असफलता नज़र आ रहा है।

दुनिया और इंगलैड की अर्थव्यवस्था पैंडेमिक और तेल के दाम बढ़ने के कारण बहुत खराब हालत मे है।पाऊंड डौलर के मोकाबला गिरता जा रहा है।ब्रेक्जिट के बाद लंदन से बहुत सारे फाईनेनशियल कम्पनी पलायन कर रहे हैं।

#आज ब्रिटिश एयरवेज ने 15 सौ फ़्लाइट्स कैन्सल करने का एलान कर दिया है क्योकि स्टाफ़ के कमी के कारण आखरी वक्त मे फ़्लाईट कैंसिल करना पड रहा है और एयरपोर्ट पर अफ़रा तफरी मची है।

#कल प्रघानमंत्री जॉनसन ने OPEC+ को तेल का उत्पादन बढ़ाने और दाम कम करने को कहा क्योकि तेल £2 प्रति लिटर बीक रहा है, महंगाई बढ गई है, लोगो का जीवन स्तर (standard of living) गिर रहा है।कल ब्रिटेन मे हाई-वे पर लोगो ने हंगामा कर यातायात मे बाधा पहुँचाया, ट्रैफ़िक बहुत जगह जाम रहा।

#रेलवे वाले वेतन बढ़ाने के लिए हड़ताल कर रहे हैं। ट्रेड यूनियन का कहना है कि स्टाफ़ की कमी है, काम बहुत करना पडता है मगर वेतन कम है, महँगाई बहुत है। अगर कम्पनी और सरकार ने वेतन नही बढ़ाया तो 1995 के तरह देश व्यापी हड़ताल शुरू हो जाये गा।

#कल इंगलैंड के क्रिमनल बार एसोसियेशन (The Criminal Bar Association) के 2,400 Barristers हड़ताल पर थे क्योकि महंगाई बढ रही है और उन लोगो की आमदनी कम हो रही है।

#इंगलैंड के विश्वविघालय ने उच्च शिक्षा (higher degree) के अनुपात मे कमी करने का फ़ैसला लिया है क्योकि रोज़गार मे कमी हुई है।

#नोट: आज Parmod Pahwa साहेब ने मेरे एक पोस्ट पर फ़रमाइश किया था कि हम इस टौपिक पर एक पोस्ट करें।हुकम की तामील है।
=========
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman आज इटली के प्रधानमंत्री तुर्किया मे थे और मिटिंग के बाद अरदोगान के साथ प्रेस कांफ्रेंस किया। जिस मे अरदोगान की तारीफ़ किया कि वह रूस-यूक्रेन लडाई मे शांति के लिए बहुत प्रयास कर रहे हैं। उन्होने कहा इटली तुर्किया के Sakarya oil fields मे साथ काम करने के ख़्वाहिशमंद हैं।

अरदोगान ने कहा कुछ हफ्ता मे आप लोग रूस-यूक्रेन लडाई के बारे मे अच्छी खबर सूनये गा। उन्होंने कहा वह 19 जुलाई को ईरान जा रहे हैं और वह एक तरफा सैंगशन्स के खेलाफ हैं। बाईडेन 15-16 जुलाई को सऊदी अरब मे रहे गें और अरदोगान उस के बाद ईरान मे होंगें।

  • Mohammed Qasim, Mohammed Seemab Zaman साहब कल रवीश कुमार की पोस्ट पढ़ी थी जिसमें वे तुर्किया को आर्थिक संकट से घिरा हुआ बता रहे थे साथ ही लीरा भी लगातार गिर रही है।क्या वाकई एरदोगान साहब या तुर्किया और लीरा पर मुश्किल हालात हैं क्या।
  • Sandeep Solanki, Mohammed Seemab Zaman साहब अमेरिका वाले ईरान और वेनेजुएला का तेल मार्केट में क्यों नहीं आने देते ….कुछ राहत इन्हीं लोगों को मिलेगी 
  • Majid Ali Khan, Mohammed Seemab Zaman इन दोनों यात्राओं के भी परिणाम निकलेंगे.
  • Javed Hasan, Mohammed Seemab Zaman सर अर्दोगान का ईरान दौरा क्या साउदी ईरान के संबंध में माना जाए?
  • Shambhu Kumar, Mohammed Seemab Zaman BoJo के महफूज़ रहने की गारंटी कौन ले रहा है तब तक साहेब.

Adv Sayyed Abbas Haider शानदार अपडेट। हमे तो अपना कल सियाह दिखने लगा है।

Moin Mohammed Moin बेहद उम्दा मालुमात के लिए शुक्रिया जनाब।

Asghar Ali Khan श्रीलंका होने में कई देश कतार में हैं, जहां की जनता जागरूक है वहां के मंत्री झोला उठा कर जा रहे हैं और प्रधानमंत्री पर भी झोला उठा कर जाने का दबाव है।

  • Mohammed Seemab Zaman मलेशिया के महाथीर मोहम्मद का दो दिन पहले का इंटरविव सून लिजये, उन्होने कहा है श्रीलंका के तरह बहुत मूल्को का हाल हो गा। उन को डर है कहीं 1997 के तरह बहुत से मूलक मे currency devalue न हो जाये।
  • Javed Hasan, Mohammed Seemab Zaman सर इस पर भी एक पोस्ट कीजिए बीबीसी हिंदी के लिंक को कोट करके क्योंकि इस बंदे ने ही बेल्ट एंड रोड परियोजना की सलाह देकर चीन को महत्वपूर्ण बना दिया और इस इंटरव्यू में इन्होंने ये भी कहा है की चीन की अर्थव्यवस्था इतनी बड़ी हो गई है कि वो एशिया में अपनी अर्थव्यवस्था बचाने के साथ अन्य देशों की भी अर्थव्यवस्था बचा सकता है.

Shaihroz Nayyar Husain तेल के खेल ने सारे साजिशी दिमागों को ठिकाने लगा दिया! जलवायु परिवर्तन इनका सब कुछ परिवर्तन कर देगा!

  • Mohammed Seemab Zaman जलवायु परिवर्तन का ही नतीजा है जो मिडिल ईस्ट अभी यूरोप से बदला ले रहा है। COP26 दिसंबर मे इंगलैड मे हुआ मगर आज पता चल रहा है कि इंगलैंडं एक नया thermal power station उस वक्त बना रहा था जिस को अब शुरू करे गा।

Shalini Rai Rajput हमारे देश की जनता भले ही अफीम लिए बैठी हो मगर विश्व के अन्य देशों की जनता के लिए मंहगाई प्रमुख मुद्दा है.

  • Mohammed Seemab Zaman विश्व के देशो के साथ ग़रीबी मुद्दा नही है बल्कि standard of living गिर रहा है, उस की चिंता है। हम लोग तो 80 करोड को अनाज दे कर खुश हैं। समझ मे नही आता है सारा बूद्धिजीवी क्या अफीम चाट कर बैठा है?

Arvind Srivastva ब्रिटेन की जगह भारत लिखें तो ये पोस्ट हमारे देश से भी मुक्कमल हो जायेगा।

  • Mohammed Seemab Zaman देख लिजये, विकसित देश का यह हाल है तो दूसरे developing countries का क्या हाल हो गा? बहुत बूरा हाल है।रूस-यूक्रेन की लडाई ने तबाही मचा दिया।

Shambhu Kumar पूंजीवाद की नमाज़ ए जनाज़ा कब है साहेब

  • Mohammed Seemab Zaman, Shambhu Kumar साहेब, हम पूँजीवाद के ख़ेलाफ नहीं हैं। भारत को नेहरू जी ने दोनों दिया public & private sectors दोनो। अब यही दोनों हर मुल्क में लागू हो गा।आज शुरू हो गया मैकरोन के फ़्रांस में, “Railway workers, aviation industry, oil & trucking sectors calling for strike for pay rise”