Post of 22nd July 2021

आज लंदन के The Guardian अखबार मे एक लम्बा लेख छापा है कि 1959 मे चीन के तिब्बत से भाग कर भारत आये बुद्धिषठ धर्म गुरू दोलाई लामा के धर्मशाला मे रह रहे लोगो का फोन इस्राईल के जासूसी सोफ़्टवेयर पेगासस से इंफ़ेक्टेड पाया गया है।

दुलाई लामा खुद फोन नही रखते हैं, मगर जब वह चीन होते हुऐ भारत के घनिष्ठ दोस्त कहे जाने वाले अमेरिका के पूर्व राषट्रपति बराक ओबामा से नीजी मुलाक़ात किया उस को बाद 2017 से उन के सहयोगी लोबसैंग सैंगे (Lobsang Sangay), गयालवंग करमापा (Gyalwang Karmapa) और दूसरे लोगो का फोन मे पेगासस जासूसी सोफ्टवेर पाया गया।

गार्डियन अखबार आगे लिखता है कि भारत सरकार को डर है कि तिब्बत से मिल कर दोलाई लामा कही वापस चीन नही चले जायें क्योकि चीन दुनिया मे दूसरे तिब्बती लोगो को सम्पर्क कर चीन बोलाता है ताकि के भविष्य का लामा चीन समर्थक हो।

गार्डियन अखबार लिखता है कि दोलाई लामा ने खुद कई बार कहा है कि “वह अपने “पुराने दोस्त” से मिल कर चीन के नेता लोगो के सम्पर्क (connection maintain) में रहते हैं”

दूसरी बात गार्डियन लिखता है कि दूसरे Western Officials दोलाई लामा से मिलने धर्मशाला बहुत जाते हैं। एक अमेरिकन प्रोफेसर ने कहा कि दोलाई लामा ने उन से अमेरिका मे ऐसाईलम (Asylum) दिलाने को कहा।

(#नोट: हम बहुत पहले दोलाई लामा पर एक पोस्ट किया था जिस मे लिखा था यह आदमी यूरोपियन यूनियन के सांसद को बरेसेल्स मे जो बोले है वह एक धर्म गुरू की भाषा नही लगती है।आज हम ने यह दूसरी कहानी पढ़ी के यह चीन भी भाग सकते हैं)
——————–