FB Post of 30 Nov. 2021

9/11 को अमेरिका मे टावर गिरा; 23 जनवरी 2002 को बुश ने ईरान को न्यूकिलियर प्लांट दिया ताकि मिडिल इस्ट बरबाद किया जाये; 22 फरवरी 2002 को गोधरा कराया गया और गुजरात मॉडल की नींव रखी गई; भारत से ब्रेन ड्रेन अमिरिका मे बडे पैमाने पर कराया गया; भारत मे और भारत से विदेशों मे प्रवासीयों के बीच हिन्दुत्वा की एंडरग्राऊंड लहर चलाई गई; यह सब बुश डौकटराईन का भारत और अमेरिका के बीच इस्लामोफोबिया का एक बहुत बडा शडयंत्र था।

2009 मे बराक ओबामा राषट्रपति बने और बुश डौकटराईन को आगे बढ़ाते हुए 2011 मे अरब स्प्रिंग किया; अरब देश फँसते गये; मई 2014 मे भारत मे गुजरात मॉडल की सरकार बनी; 24 जनवरी 2015 को ओबामा भारत आये और इस्लामोफोबिया अपने ऊरूज को पहुँचा।

23 जनवरी 2015 को शाह सलमान सऊदी अरब के बादशाह बने; 28 जनवरी 2015 को ओबामा भारत से लौटते समय रेयाद गये और शाह सलमान ओबामा को एयरपोर्ट पर खडा कर नेमाज़ पढने चले गए, दुनिया चौंक गई; अगस्त 2015 मे प्रिंस सलमान ने रूस के पुटिन को सिरिया बोला लिया और सऊदी अरब का दूतावास दमिशक़ मे बंद कर दिया; ईरान ने यमन मे हूथी और लेबनान मे हेज़बूल्लाह को स्पोर्ट कर दिया।

20 जनवरी 2017 को ट्रम्प राषट्रपति बने और बुश डौकटराईन, अमेरिका के सुपर पावर और गुजरात मॉडल का अंत हुआ।

———–
2014 के बाद अमरीकन मल्टी नेशनल कंपनीज़ में इंडियन प्रवासी अपनी क़ाबलियत से सीईओ बन्ने लगे; कल पराग अग्रवाल ट्विटर के सीईओ बने।2001 से 2019 तक चीन $16 trillion की दुनिया की दूसरी बडी इकोनॉमी बन गया; लगभग हर क्षेत्र में अमेरिका से बराबर हो गया; भारत और अमेरिका को आंखें दिखाने लगा।

———–
चीन के पढ़े लिखे लोगों ने अपने देश को तरक़्क़ी करवाई जबकि भारत के पढ़े लिखे लोगों ने अमेरिका को तरक़्क़ी करवा रहे हैं; सौ साल की सोंच से अंधे हो गये दिल के नेता और बूद्धिजिवी ने भारत की बरबादी का इतिहास लिख दिया; भारत मे अभी दूर दूर कोई नेता नही है जो पंडित नेहरू या इंदिरा गॉधी के तरह अगले पचास साल का अच्छा इतिहास लिखे। यह 21वी सदी एशिया का होगा; यह सदी चीन की होगी; यह सदी मिडिल इस्ट का होगा, सेंट्रल एशिया का होगा; यह सदी मोगल का होगा, टर्क का होगा?

==============

Some Comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman बहुत अफसोस होता है आज देश मे कोई जवान नेता नही है जो भविष्य का नेहरू या इंदिरा बने। ब्रेन ड्रेन ने पेप्सी की इंदिरा नूई, अलफाबेट के सुंदर पिचाई, ट्विटर के पराग अग्रवाल………. भारत मे नही अमेरिका मे पैदा किया। भारत मे सौ साल के सोंच के शेट्टी, माल्या, अनील अंबानी…….. पैदा हुऐ।अब जो नेता नजर आते हैं, शरद पवार, ममता, लालू, नितीश, चितांबरम, नायडू………. सब अपने जिंदगी के आखरी पडाव पर हैं। किसी ने नया पढा लिखा दुनिया देखा-समझा नेता नही पैदा किया और न पैदा हुआ।अखिलेश, तेजस्वी मे कोई समाजवादी या सेकूलर सोंच मज़बूत नही है जो भारत के बरबाद इमेज को दुनिया मे फिर पुरानी पहचान दे सके।उर्दु नाम मे न कोई नेता है, न पत्रकार या पढा लिखा जो फिर दूसरा कलाम या किदवई बन सके।

Sameer Khan सलमान साहब का ओबामा को एयरपोर्ट पर छोड़कर नमाज के लिए चले जाना पूरी दुनिया में ये खबर वायरल हुई थी काफी सुर्खियां बटोरी थी।जबरदस्त पोस्ट एक ही पोस्ट में दो दशक का इतिहास लिख दिया आपने.

Almaz Jahan Jahan जनाब,बहुत कम शब्दों में”बर्बादी की दास्ताँ “शानदार ।

  • Mohammed Seemab Zaman जानती हैं, आज Syed Imran Balkhi साहेब से बात हो रही थी, बीच मे उन्होंने कहा भारत मे leadership crisis है। कोई नही है जो इस बरबादी या दलदल से निकाल ले भारत को।हम ने कहा आज हम इसी पर एक पोस्ट कर दे गें। वह यही है।गौर से सोंचये 20 साल तक यह लोग दूसरे की बरबादी का ही सोंचते रहे और दूसरा चुप चाप उसी मे अपने को बचाता आज निकल कर नजर आ रहा है।

Parmod Pahwa ओआईसी के तमाम मुल्क सऊदी की कयादत में सड़क पार जमा होने वाले हैं और वहां पठान अगर तेली को ना फसाए ऐसा लगता तो नहीं है !

  • Mohammed Seemab ZamanParmod Pahwa साहेब, मेरे एनेलेसिस से अभी ओआईसी अगले दस साल बैकग्राउंड मे रहे गा। मेरी कहानी, “सैयद साहेब, शेख और पठान” याद है न। पठान ने गलवान मे फँसा दिया।

Jamshed Jamshed वाह।बहुत ज़बरदस्त…सारा निचोड़ लिख दिया आपने..

Tanvir Khan Sir, आपने कम लफ़्ज़ों में एक छोटी पोस्ट में ही बहोत कुछ लिख दिया आपने..

Syed Abid Naqvi मिडिल ईस्ट को पूरी दुनिया ने देखा है अमेरिकियों को अड्डे देकर ख़ूब मुस्लिम देशों को बर्बाद कराया गया, ला तादाद लोग क़त्ल हुए, कर्नल ग़द्दाफ़ी जैसे हरदिल अज़ीज़ नेता का क़त्ल हुआ इराक़ में बीस लाख बच्चे सिर्फ़ पैरासीटामोल या आईबूजेसिक जैसी दवाएं न होने से मर गए, लीबिया जैसे शानदार देश को तबाह कराया गया पाक जगहों पर ख़ूब पोर्क और शराब परोसी गई, हालिया मस्जिद ए अक़्सा पर चुप्पी और इज़रायल को मान्यता देना उससे सबंध सुधारना, इसलिए उसकी बात करना बेमानी है, हां यह सदी चीन की है, बंगलादेश की है, तुर्की की है ईरान की है, फ़िलहाल भारत कहीं नहीं है।।

  • Mohammed Seemab ZamanSyed Abid Naqvi साहेब, 1979 Iranian Revolution को क्यो इराक़ मे Export किया? किस ने हरम के अंदर नाका बंदी किया? और आप मसजिद अक्सा को याद कर रहे हैं।
  • Syed Abid Naqvi  सर, ईरान में क्रांति हुई थी राजशाही और तानाशाही के ख़िलाफ़ और होना भी चाहिए, इसी बीच इराक़ ने ईरान पर हमला कर दिया इसका असर इराक़ पर क्या पड़ा? सद्दाम हुसैन ने कुवैत टेकओवर किया और बिल्कुल जायज़ किया, अमेरिका ने ईराक़ पर हमला कर दिया दोस्तों ने बेस अवेलेबिल करा दिए दुनिया की अकेली कंट्री ईरान ने खाना और दवाएं ह्यूमेनिटेरियन ग्राउंड पर इराक़ भेजीं, आख़िर में सद्दाम हुसैन के आग्रह पर इराक़ के 84 एयरक्राफ्ट्स अपने यहां रखे यह कहानी सब जानते हैं।।

Sarosh Ahmad दो दशक का इतिहास बड़े सटीक शब्दों में और आने वाले 50 वर्षों की भविष्यवाणी भी, अद्भुत l

  • Mohammed Seemab Zaman आप तो सब अपनी ऑंखो से पिछले 20 साल से देख रहे है। मेरे पोस्ट को ज़हन मे रख कर गौर किजये, चुप-चाप टावर गिरने के बाद किस तेज़ी से इन लोगो ने पैसा अमेरिका से वापस लाया।

Fauzan Amanatشکریہ سر❤️آپ ہم لوگوں کے لئے بہت اچھی تحریر لکھتے ہیں اور حقیقت سے روشناس کراتے رہتے ہیں اللہ تعالی آپ کو دنیا و آخرت کے ہر خوشی سے نوازے 👍

Shamimul Haque सर, पुरे 20 साल का दुनिया की पालिटिक्स एवं प्रमुख घटनाओं का निचोड़ लिख दिया आपने।

Anish Akhtar शानदार तारीखी आंकलन ….कमेंट में लिखने के लिये मेरे पास शब्द नही है.

Ahmed Jamal Ibraihimi Samajhne waalo ke liye ye ek chhoti si post, bahut zyada knowledge waali hai…… Na samjho ke liye to poori duniya ki kitaab ka sharbat bana kar bhi agar pila diya jaaye, tab bhi wo kuch nahi samajh sakenge.

Misbah Siddiki हमारे धाराप्रवाह वाले पशु चिकित्सक उन लोगों में से हैं जो पहले ख़ुद ‘बौद्धिक संपदा’ का हनन व त्रिसकार कराते हैं फिर ‘बौद्धिक क्षत्रिय’ की कमी का रोना रोते हैं।एक उर्दू नामधारी संस्कृत ज़बान में महारत हासिल करने के बाद हिंदू धर्मविज्ञान में पीएचडी मुकम्मल करता है और प्रोफ़ेसर बनता है ऐसा शख़्स (डॉ फ़िरोज़ ख़ान, बीएचयू) बहुत बड़ा ‘बौद्धिक क्षत्रिय’ बनता और संस्कृत धर्म साहित्य का नया कलाम बनता लेकिन हाय अफ़सोस ये आग लगाकर नशेमन को रोने वाले लोग.

Vinod Sardana निचोड़ या कहें तत्व… यही सच लगता है..

Mohd Jilani जिंदगी में पहली बार इस तरह का लेख पढ़ने को मिला है जिसकी हर लाइन एक पैराग्राफ एक इतिहास एक कहानी है आप की जितनी तारीफ की जाए कम है आपको पढ़ने के बाद मुझे अंतरराष्ट्रीय राजनीति समझने के लिए अब ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती खुशनसीब है वो जो आपको पढ़ते हैं मैं सोचता था भारत को बर्बादी से निकलने में 18 साल लगेंगे आपने 20 साल कहकर 2 साल और बढ़ा दिए

  • Mohammed Seemab Zaman बहुत शुक्रिया। आप के इस कौमेंट को हम zamaniyat मे save कर देंगे। इस का एक एक वाक्या एक सानेहा है जिस ने इस सदी की तवारीख़ बदल कर रख दी है। हम तो ज़िंदा नही रहे गें देखने को मगर बाकी पचास साल और सौ साल इसी पर दुनिया चले गी।
  • Mohd Jilani इस इज्जत नवाजिश के लिए आपका शुक्रिया

Javed Hasan तारीखी तहरीरसर 9/11 के बाद जहां मिडिल ईस्ट के देश बर्बाद हुए वहीं मिडिल ईस्ट के कई देशों ने बेशुमार चुपचाप तरक्की भी की जिस कारण जो पैसा यूएस को जाना था वो अपने यहां ही लगा लिया और यूएस से काफी हद तक इन्वेस्ट के मामले में हाथ खीच लिया और अहसास भी नही होने दिया

  • Mohammed Seemab Zaman शुक्रिया, तारीखी तहरीर लिखने का।