Post 18-01-2021
एक दिन बाद जोसेफ़ बाईडेन अमेरिका के 46th राष्ट्रपति हो जाये गे। यह 1972 से अमेरिका के राजनिति मे रहे हैं और आठ साल (2009-2017) तक ओबामा के उप-राष्ट्रपति रहे हैं। बुश ने 2003 मे इराक़ पर हमला किया उस समय भी बाईडेन सेनेट मे विदेश मामले के अध्यक्ष थे और जब ओबामा ने 2011 मे अरब सप्रिंग कर के क़त्ल व ग़ारत शुरू किया तो यह अमेरिका के उप राष्ट्रपति थे।
बाईडेन बीस साल से दुनिया मे अमेरिका के मार काट के सलाहकार रहे और ISIS बना कर ख़लीफ़ा बग़दादी पैदा किया था। अब वह उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं जब बगदादी से बडे बडे आतंकी खलिफा अमेरिका मे पैदा हो गये और 6 जनवरी को अमेरिकी सासंद भवन को रौंद दिया।FBI ने कहा है जिन लोगो ने 6 जनवरी को संसद मे आतंक फैलाया है वह अलक़ायदा और आईएसआईएस से ज्यादा ख़तरनाक और प्रशिक्षण प्राप्त लोग थे।
आज पूरे वाशिंगटन डीसी सिरिया के ईदलिब के तरह विरान है, पूरे शहर मे 6pm रात से सुबह 6am तक कर्फ़्यू है। 30 मेट्रो स्टेशन तीन दिन के लिये बंद है।25,000 फौज संसद के चारो तरफ रखवाली कर रही है। इराक़, सिरिया, अफगानिस्तान मे 25,000 अमेरिका की फौज नही है।
यही #ओबामा_बाईडेन ने इस्लामोफोबिया फैलाया और लाखो इराक़ी, लिबिया, सिरियन, यमनी, सुडानी को मरवाया और करोड़ों आज तक दूसरे देश मे रिफूजी हैं। आज वाशिंगटन डीसी मे #फौज और फौज की गाड़ी को #कुत्ता सूंघ रहा है कि बम तो नही है क्योकि FBI को internal ख़ुफ़िया रिपोर्ट मिला है कि फौज के लोग बम ला सकते हैं।
“ए मौजे दजला तू भी पहचानती है हम को
अब तक है तेरा दरिया अफ़साना खॉ हमारा”
(इराक़ मे दजला नदी है। इक़बाल यह कहते हैं “पहचानती है हम को” इस्लामी तारीख़ का एक फैसला कून जंग की तू याद ताज़ा कर दी है)