FB Post of 24-05-2021

रूस और तुर्की ने फ्रांस के प्रभाव को अफ्रिका मे लिबिया, टूनिशिया, माली, चाड, निजेर, अलजेरिया, सूडान, जिबूटी, मेडागास्कर वगैरह वगैरह मे तीन साल मे ख़त्म कर दिया।

चीन ने मिस्र, टनजानिया, किनीया, ईथोपिया, यूगॉंडा, ईरिटेरिया, जिबूटी वगैरह मे रेलवे और दूसरे इन्फ़्रास्ट्रक्चर मे निवेश कर बेल्ट और रोड से जोड दिया।रूस ने कौंगो, नाईजेरिया और लिबिया वहैरह मे अपनी पहचान बना लिया है।

यह सब देखते हुऐ फ्रांस ने पिछले हफ्ता अफ्रिकन समीट कर सूडान का $4 billion क़र्ज़ा माफ किया और $1 billion नया लोन दे दिया। IMF ने अफ्रिका को अगले दस साल मे $100 billion दे कर तरक्की कराने की योजना बनाई हैं।

अमेरिका ने 2019 मे चीन के बेल्ट और रोड के काट के लिये US International Development Finance Corporation (DFC) बना कर अफ्रिका मे चीन के 5G नेटवर्क के असर को ख़त्म करने की व्यवस्था कर दी है।

नेतनयाहू द्वारा गाज़ा मे जौसेफ बाईडेन के ज़लील होने के बाद, अब यूरोप और अमेरिका मे होड़ है अफ्रिका को अपने प्रभाव मे रखने का।
—————
अब भारत बीजेपी सरकार के सात साल मे इतना पिछे हो गया है कि इस बदली दुनिया मे कही नही दिख रहा है। जय शंकर अमेरिका जाते हैं तो अमेरिका का विदेश मंत्री ब्लिंकन मध्य पूर्व देशो के दौरा पर निकल जाते हैं। ब्लिंकन नाईजेरिया और किनीया के राषट्रपति से फोन पर बात कर फ्री वैकसीन देने की बात करते हैं।गालिब भी मोहन जी के संघ से बडे दूरदर्शी थे, लगभग दो सौ साल पहले भारत के विश्व पटल से निकलने की प्रक्रिया देख चूके थे।

निकलना खूल्द से आदम का सूनते आये थे
बडे बे-आबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले।