20 February 2021 Post on FB

चीन दुनिया का सब से बडा “सिनेमा” का बाजार हो गया और अमेरिका का ताज फ़िल्मी दुनिया मे भी चीन ने उडा दिया। चीन के फ़िल्मी जगत ने नये साल के एक सप्ताह मे $1.08 बिलियन का टिकट बेचा। Detective Chinatown 3 और Hi Mom ने सब से ज्यादा पैसा कमाया।

पिछले साल 2020 मे चीन के फिल्म जगत ने $3.1 बिलियन कमाया था जबकि अमेरिका का फिल्म बाजार $2.1 बिलियन ही कमाया। यहॉ हम लोगो को बताते चलें, Disney ने चीन मे दो साल पहले एक बहुत बडा Studio खोला है। अब हौलीवूड पर आफत आगई।

Tesla और General Motors के तरह हौलीवूड भी चीन चला गया।टेस्ला ने कहा है वह $5,000 मे एलेक्टरीक कार चीन मे बना रहा है, जिस को अगले साल से दुनिया मे बेचा गा। जेनरल मोटर्स भी चीन मे स्सता कार बना रहा है।
————
अब आईये भारत जहॉ 800 फिल्म साल मे बनती थी।हिन्दु/मुस्लिम कर बम्बय्या फिल्म इंडस्ट्री को खान साहेब लोगो के नाम पर बाट दिया गया।उर्दू तो पहले ख़त्म किया गया और कहानी, गाना, ग़ज़ल सब ख़त्म हो गया क्योकि हिन्दी मे तो बिरहा गाने का रेवाज रहा।

जो बचा था जोगी और कंगना ने जाति का रंग देकर एक साल से बम्बय्या फिल्म इंडस्ट्री को नोएडा मे लाने के षड्यंत्र मे लगे रहे। जबकि सब को मालूम है दुबई मे एक बडा फिल्म स्टूडियो बन गया है।लेबनान विस्फोट के बाद लेबनान फिल्म इंडस्ट्री दुबई शिफ़्ट हो गई।
अब भारतीय फिल्म को दो कलाकार जोगी और कंगना ही बचा सकते हैं!

China Film Theatre