Post 7th March 2022

कल Parmod Pahwa साहेब ने कहॉ के हम एक पोस्ट प्रिंस सलमान के तेल के खेल पर लिखे ताकि लोगो को पता चले कि यह 1973 के योमे किपुर वार के बाद दूसरी बार दुनिया तेल का संकट देख रही है।हम ने पहवा साहेब को कहा कल हम तेल का दाम देख कर पोस्ट करें गें।आज तेल का दाम $139-124 के रेंज मे रहा।

प्रिंस सलमान को मालूम है कि वह जो क़दम उठा रहे है वह नई नस्ल के लिए है और यह कही पर ग़लत हुऐ तो अब्बा जान (शाह सलमान) उन को बचा दें गें।अल्लाह शाह सलमान को लम्बी हयात और सेहत दे।

प्रिंस सलमान ने पिछले शुक्रवार को सऊदी अरब के “Arab Light” तेल का दाम एशिया के देशो के लिए $4.95 बढा दिया और यूरोप/अमेरिका के लिए $1.60 premium बढ़ाया।दुनिया मे पहली बार सऊदी अरब ने “अरब लाईट” तेल का दाम खुद बढा दिया जिस से शुक्रवार को ओमान/दुबई के कच्चे तेल का दाम बढ कर $118 पर बंद हुआ।

पिछले हफ्ता OPEC+ ने रूस का साथ देते हुऐ अप्रील तक दुनिया मे तेल की आपूर्ति अधिक करने से इंकार कर दिया था।2008 के मंदी मे ओबामा के कहने पर किंग अब्दुल्लाह ने बाजार मे तेल जरूरत से ज्यादा आपूर्ति किया मगर ओबामा के अरब स्प्रिंग (2011) और बराक-बराक (2015) ने शाह सलमान को सतर्क कर दिया और मिडिल ईस्ट मे अमेरिका की साख ख़त्म हो गई।रूस-चीन से नज़दीकी बढ़ने लगी।सऊदी अरब सरकार (Sovereign Fund) चीन मे अब तक $100 billion से अधिक निवेश कर चूका है।यूऐई-कुवैत-कतर-ओमान सरकार या नागरिक का डेटा मेरे पास नही है।

सऊदी अरब ने अमेरिका मे 1973 के बाद पिछले चालीस साल मे $800 billion निवेश किया है जो multiply कर के $1.8 trillion हो गया है यानि अमेरिका-सऊदी अरब एक दूसरे पर निर्भर हैं, ओबामा बेवक़ूफ़ी कर गये।
———
आज चीन के राषट्रपति शी जिंपिंग ने चीन के सालाना बजट के इजलास, नेशनल पियूपुल कांफेरेंस (NPC) मे कहा कि चीन ने “विकास की महत्वाकांक्षी योजना” बनाई है।उन्होने यह ज़ोर दे कर कहा कि चीन की सरकार देश मे किसी भी नस्ली/जातिय/Ethnic भेद-भाव को बरदाश्त नही करे गी।

President Xi Jinping warns NPC any missteps in Ethnic issues would destabilise China.
========
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman हम लोगो को तेल या हेजाब पर अभी ज्यादा बहस करने की जरूरत नही है। यह खेल वेस्टर्न पावर को 1970s की याद प्रिंस सलमान देला रहे हैं क्योकि 1973 के बाद मिडिल ईस्ट मे चालीस साल किसिंजर-क्लिंटन-बुश-ओबामा-बाईडेन-ब्लिंकन खेलते रहे। आज जब यूरोप मे यूक्रेन मे मार-काट हो रहा है तो सब की ऑख खुल रही है।हम लोगो को जो ओबामा ने गुजरात मॉडल दिया है वह भारत को फिर 1973 के दहाई मे ले जाये गा क्योकि हम चीन नही हैं जो कोई दोनो हाथ से ताली बजा ले। हम लोगो ने खुद अपना घर बरबाद किया है। आज तक मेरे यहॉ बीस साल मे गुजरात मॉडल के किसी नेता या प्रधानमत्री ने संघ के शाखा या चुनाव के मंच पर यह नही कहा कि “नस्लवाद या धर्मवाद के भेद-भाव से देश बरबाद हो जाये गा” मगर चीन के राषट्पति ने NPC मे मंगोलिया और यूगर लोगो के सामने यह कहा।

Imran Qureshi हमेशा की तरह एक और बेहतरीन पोस्ट है और मुझे इस पोस्ट में सबसे बेहतरीन लाइन सबसे नीचे वाली लगी जिसमें चीन ने साफ-साफ कह दिया है कि वहां की सरकार जातिगत तौर पर भेदभाव कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और हमारे यहां बहुत अफसोस होता है यह सोचकर और आंखों से देखकर कि नेता को वोट भी जाति के आधार पर ही डाला जाता है चाहे वह काबिल हो या ना हो

Mozaffar Haque

May be an image of sky, ocean and text that says "Oil and gas spiking as U.S. mulls Russian export Russian natural gas supplies up 40% of western European demand and 17% of global demand WTI Crude oil traded over $130 U.S. barrel today, highest since 2008 U.S. gasoline is priced over $4 U.S. gallon, first time since 2008 WTI crude oil surges to as much as $130 U.S. -Breaking News Russia' War on Ukraine Int'l Criminal Court heading to Ukraine for formal probe: top prosecutor barrel overnight, highest since 2008 CBCNN LIVE 722a.m.ET"