Post of 18 October 2022
16 अक्टूबर से बेजिंग मे हो रहे चीन कम्यूनिस्ट पार्टी के 20वें कांग्रेस मे राष्ट्रपति शी जिंपिंग ने अपने भाषण मे चाईनिज़ लोगो को देश को “आत्मनिर्भर” बनाने का अहवान किया ताकि इस शताब्दी मे Modern China (आधुनिक चीन) दुनिया की अगुवाई और सफल नेतृत्व कर सके।
शी ने अपने पिछले दस साल के कार्यकाल (2013-2022) मे 77 करोड चीनी लोगो को ग़रीबी से मुक्त कर सभो को मकान तथा नौकरी दिया।पिछले दस साल मे चीन की अर्थव्यवस्था (GDP) 6-8% के दर से लगातार बढ़ती रही है और सराकर ग़रीबी उन्मूलन पर 2012-20 तक $600 billion से अधिक खर्च कर 77 करोड जनता की ग़रीबी को ख़त्म किया जो मानव इतिहास की एक अभूतपूर्व सफलता है (नीचे दो ग्राफ देखें)।
शी जिंपिंग ने कहा चीन पिछले बीस साल मे तरक्की कर दुनिया का कामयाब समाजवादी राष्ट्र बन कर उभरा है और अब अवसर आ गया है बदलते अंतरराष्ट्रीय शक्ति संतुलन (Balance of Power) मे चीन एक सामरिक शक्ति बन कर दुनिया की अगुवाई करे।
राष्ट्रपति शी ने चीनी औरतो को अधिक बच्चा (more babies) पैदा करने को कहा ताकि भविष्य मे चीन को दुनिया की आर्थिक शक्ति तथा सैन्य शक्ति बनाये रखने मे जनसंख्या का योगदान बना रहा।
पूर्ण संभावना है कि 22 अक्टूबर को ख़त्म होने वाली 20वें पार्टी कांग्रेस मे शी जिंपिंग को पार्टी का तीसरी बार पुन: पार्टी अध्यक्ष बना दिया जाये गा और अगले साल अप्रैल मे चीन का राष्ट्रपति भी घोषित कर दिया जाये गा।शी जिंपिंग के पिता चाईनिज़ कम्यूनिस्ट पार्टी के संस्थापक सदस्य थे तथा शी 1997 से पार्टी के पोलिट ब्यूरो के सद्स्य हैं, 2008-13 तक उप राष्ट्रपति रहे और 2013 से चीन के राष्ट्रपति हैं।
============
Some comments on the Post
Mohammed Seemab Zaman चालीस साल से संघ एक धर्म विशेष (12% जनसंख्या) को केन्द्र बना कर बहुसंखयक समाज को confused कर भटकाता रहा और उन को मोहरा बना कर देशभक्ति, राष्ट्रभक्ती का माजुन खेलाता रहा कि हम विश्वगुरू हो जाये गें मगर आज 80 करोड़ जनता 5 किलो अनाज पर निर्भर है।वहीं चीन दस साल मे 77 करोड लोगो की ग़रीबी को ख़त्म कर आज विश्वगुरू बन गया। अगला पॉच साल चीन पर नज़र रखने की ज़रूरत है क्योकि वह मेरा पडोसी है।
- Saifi Amir, Mohammed Seemab Zaman सर नीरो मन की बांसुरी बजा रहा है 80cr. जनता पांच किलो मुफ्त की रेवड़ी खा कर मन की बांसुरी पर मगन है ये ही बांसुरी की धुन विश्व गुरु बना देगी.
- Javed Hasan, Mohammed Seemab Zaman सर दो दिन पहले की रिपोर्ट में 41 करोड़ लोगो को गरीबी से निकालने का दावा किया जा रहा है और दूसरी ओर 80 करोड़ लोगो को राशन देने पर गर्व.
Shalini Rai Rajput हम अस्सी करोड़ को मुफ्त राशन बांटकर विश्व पटल पर अपनी उपलब्धि की तरह गिना रहे हैं। आत्मनिर्भर भारत में अस्सी करोड़ सरकारी मुफ्त राशन पर निर्भर।
Salimuddin Ansari हमारे यहां गुरुग्राम में नायजेरी छात्रों को फ़ुटबॉल ग्राऊंड में नमाज़ पढ़ने पर जैश्रीराम के नारों के साथ हमला किया गया। डंका विश्व गुरू का ख़ूब बज रहा है।
Deepak Sharma नमस्कार Sir, हमेशा की तरह आप का कोई जवाब नहीं। साझा कर रहा हूं, कृपया इजाजत दें।
Abdul Bari शी जिनपिंग का चाइनीज कांग्रेस में दिए गए भाषण से एक बात पक्की हो गई कि चीन अब नहीं रुकने वाला । रूस यूक्रेन की जंग ने चीन को एक emerging superpower के तौर पर दुनिया मे स्टैबलिश कर दिया । दुआ करे यह जंग अब खत्म हो जाए जिसकी उम्मीद बहुत कम दिख रही है । चीन का इमर्ज होकर आना हमारे लिए एक बहुत बड़ा खतरा है ठीक वैसे ही जैसे चीन ने दुनिया को पहले पांडा से अपने आपको रूबरू करवाया और कब पांडा ड्रैगन मे तब्दील हो गया लोगो को पता ही न चला।
- Shambhu Kumar, Abdul Bari हमने आपको झूला झुलाया है सरदार
- Mohammed Seemab Zaman, Shambhu Kumar साहेब, बच्चा चीन मे पैदा होगा और झूला यहॉ झुले गा?
472 Like, 27 comments, 63 shares