Post of 24 December 2023

पैग़म्बर ईसा एलैहिस्सालम के जन्मस्थान बैतलहम (بیت لحم) मे इस साल क्रिसमस नहीं मनाया जा रहा है क्योंकि अमेरिका वेस्ट बैंक और ग़ज़ा मे बम गिरवा कर नरसंहार करवा रहा है।

बैतलहम जहॉ ईसा अलैहिस्सल्म का जन्म हुआ वह जेरूसलम से 8 किलोमीटर दूर फलस्तीन के ऐलाक़ा वेस्ट बैंक में स्थित Church of the Nativity है जो इस साल सुनसान है।

जेरूसलम से लगभग आठ किलोमीटर दक्षिण में बैतलहम की यात्रा करना इसराइल ने रोक दिया है।शहर के अंदर और बाहर जाने के रास्ते में सैकड़ों इसराइली फ़ौजी चौकियाँ हैं, जो आवाजाही प्रतिबंधित करती है।

बैतलहम (Bethlehem) के पूरे शहर मे सजावट हटा दी गई है। परेड और धार्मिक समारोह रद्द कर दिए गए हैं। शहर के केंद्र में, मैंगर चौराहे (Manger Square) का पारंपरिक विशाल क्रिसमस पेड़ अनुपस्थित है।

चर्च ऑफ नेटिविटी के ग्रीक ऑर्थोडॉक्स पादरी Father Spiridon Sammour कहते हैं, “मैंने इसे इस तरह कभी नहीं देखा।” फादर सैमौर गंभीरता से कहते है कि “क्रिसमस खुशी, प्यार और शांति है। हमें कोई शांति नहीं है. हमें कोई खुशी नहीं है,”

इस पोस्ट को अमेरिका के राष्ट्रपति बाईडेन तथा यूरोप के लिए इक़बाल के एक शेर पर ख़त्म करते हैं:

ہے خاک فلسطین پہ یہودی کا اگر حق
ہسپانیہ پر حق کیوں نہی اہل عرب کا؟

है ख़ाक फलस्तीन पे यहूदी का अगर हक़
हस्पानिया पर हक़ क्यों नही अहले अरब का?