Post of 7 June 2023
अप्रैल महीना मे छत्तीसगढ़ के बिरनपुर गाँव में सांप्रदायिक हिंसा में तीन मौतें हुईं, बेमेतरा ज़िले के बिरनपुर में मारे गए लोगों में दो मुसलमान थे, और एक हिन्दु।
#राहुल गॉधी के कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भुवनेश्वर साहू की हत्या के तीसरे दिन उन के परिवार को दस लाख रूपए और सरकारी नौकरी देने का ऐलान कर दिया। मगर हिंसा में मारे गए मुसलमान पिता-पुत्र रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद को मुआवज़ा नहीं दिया।राहुल गॉधी की कांग्रेस सरकार मुसलमानों को मुआवज़ा देने के सवाल पर चुप है।
यही राहुल गॉधी अमेरिका में अपने धाराप्रवाह भाषण में भारत मे मुस्लिम पर अत्याचार की बात कर अपने को दुनिया मे मुस्लिम हितैषी नेता पेश कर रहे हैं। नारा देते फिर रहे हैं कि “कांग्रेस मोहब्बत की दुकान” खोल रही है जबकि कांग्रेसी शुरू से संघ के लोगों कि तरह “नफ़रत का मेगा शौपिंग माल” रहा है।
यह कांग्रेसी कोख और गोद का एक ही रूप है, कांग्रेसी जब दंगा नहीं रोक सकते हैं, हिंसा नहीं रोक सकते है, मुस्लिम के मरने पर मुआवज़ा नहीं दे सकते हैं तो इन को वोट देने से क्या फ़ायदा है। मुस्लिम अपना नेता पैदा करें, कब तक कांग्रेस की जीता जीता कर बघेल ऐसे सांप्रदायिक कांग्रेसी को सत्ता का भोग लेने दें गें।
कांग्रेस फिर सत्ता में आई गी और विदेश में भारत की क्षवी अच्छा बनाने लगे गी मगर भारत में दंगा कराती रहे गी और सांप्रदायिक माहौल की जड़ मज़बूत करती रहे गी।
#नोट: अब दुनिया बदल गई है और एक ऐसी ताक़त उभरी है जिस के मुठ्ठी में दुनिया का 90% ऊर्जा है, लोग जाये गा कहॉ? बीजेपी को जितने दें, मगर आँख बंद कर कांग्रेस के पिछे लौट कर नहीं जाईये यह अभी भी नफ़रत का मेगा शौपिंग माल ही है, यह सुधरी नहीं है।