Post of 27 July 2022
कल से दो दिन के दौरा पर सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बीन सलमान ग्रीस मे थे, जहॉ उन का भव्य स्वागत हुआ।
कल जब वह ग्रीस जिस की आबादी एक करोड है के प्रधानमंत्री मिटसोटाकिस से मिले तो कहा कि हम ने आप से वादा किया था जब आप सऊदी अरब आये थे कि हम आप के यहॉ ख़ाली हाथ नही आये गें। “आज हम आप से मिलने ख़ाली हाथ नही आये हैं।”
कल प्रिंस सलमान ने ग्रीस के साथ तीन बडा अनुबंध/समझौता #ऊर्जा, #हाईड्रोजन और #टेलिकौमिनेकेशन मे किया। प्रिंस ने कहा वह ग्रीस को ग्रीन हाईड्रोजन का केन्द्र बना दे गा और यहॉ से दक्षिण और पश्चिम यूरोप को जाये गा। यह हम दोनो देश के लिए यह “game changer” साबित होगा।
टेलिकौम मे यह दोनो देश एक दूसरे से पार्टनरशीप कर एक नई कम्पनी बनाये गें और दूसरे देशो मे काम करें गें। रिन्यूोएबल उर्जा मे सऊदी अरब ग्रीस मे निवेश कर यूरोपियन ग्रीड बना कर उर्जा दे गा।
आज प्रिंस सलमान ग्रीस से फ्रांस के लिए रवाना हो गये।
#नोट: आज बग़दाद मे मूक़्तदा सदर के स्पोटर्स पार्लियामेंट मे घुस गये हैं और सरकार बनाने के लिए प्रोटेस्ट शुरू कर दिया।देखये क्या नतीजा निकलता है।
============
Some comments on the Post
Faysal Khan एमबीएस योरप को एक नया ऊर्जा का केंद्र देने जा रहा है
- Mohammed Seemab Zaman आप लोग कहॉ कहॉ से खबर खोज कर ला देते हैं। शुक्रिया। हम कल से यह लिखने को सोंच रहे थे मगर पूरा डिटेल्स नही मिल रहा था।
Md Umar Ashraf तुर्की इस सफ़र को कैसे लेगा ?
- Md IqbalMd Umar Ashraf तुर्की को फायदा ही होगा,जैसे गल्फ देशों के इंडिया से रिलेशन का फायदा पाकिस्तान को मिलता है वैसा ही फायदा होगा,Loc पर तनाव हो या कुछ और मसला हो तो वाया गल्फ पाकिस्तान का मसला सॉल्व हो जाता हैउसी तरह ग्रीस से सऊदी के अच्छे ताल्लुकात से तुर्की का नेशनल सिक्योरिटी थ्रेट कम होगा, तुर्की को फायदा ही है.
- Mohammed Seemab Zaman, Md Umar Ashraf साहेब, तुर्की की सयासत बहुत broad है। वह यूरोप की सयासत करता है क्योकि साईपरस उस के लिय वैसा ही मसला है जैसे हम लोगो के लिए कशमीर।जहॉ तक हम ने सूना है तूर्की के कामानडोज भी सऊदी प्रिंस के हेफाज़त मे रहते हैं। बहुत सी बात लिखी नही जाती है।
609 likes, 70 comments, 40 shares