Post of 31-01-2023

*1980s के दशक मे मशहूर भारतीय #बिज़नेसमैन दाऊद इब्राहीम दुबई से सोना लाते थे और बम्बई में बेचते थे, फ़िल्म में पैसा लगाते थे और लाखों लोगों को भारत में रोज़गार देते थे, जिन के आशीर्वाद से नया नया हीरो-हीरोईन पैदा होता था, जो दुबई में क्रिकेट करा कर भारतीय क्रिकेट को ज़िंदा रखा आदी इत्यादि।1992 में बाबर के इतिहास को तोड़ा गया, बम्बई में दंगा हुआ, कहा जाता है दाऊद ने ब्लास्ट करवाया और बम्बई शांत हुआ, दाऊद दुबई भाग गये, फिर वहॉ से कहॉ गये और कहॉ हैं यह आज तक मोअम्मा है।1992 तक बम्बई, सिंगापुर से बड़ा एशिया का “आर्थिक केन्द्र” था, मगर दंगा के बाद धिरे धिरे दुबई और चीन का हांग कांग एशिया का आर्थिक केन्द्र हो गया।

*1990s के दशक में केरल के उभरते बिज़नेसमैन राजन पिल्ले थे, जिन का 6 देशों में बिज़नेस फैल गया था, उन की 1300 करोड़ रूपया की सम्पत्ति थी, वह दुनिया मे Biscuit King के नाम से जाने जाते थे, उन पर सिंगापुर सरकार ने 22 घोटाला का आरोप लगाया और वह 1995 में तिहाड़ जेल में मर गये।

*मद्रास के बी आर शेट्टी, जिन का दुबई और पांच दूसरे देशों मे $12 billion का अस्पताल था, उन्होने $1 billion में कश्मीर में “महाभारत” फ़िल्म बनाने का एलान किया था।दो साल पहले उन पर दुबई मे बैंक क़र्ज़ मे धोखाधड़ी का इलज़ाम लगा और वह भारत भाग आये और उन की सारी दौलत $1 में निलाम हो गई।

*निरव हीरा व्यापारी थे, वह बेल्जियम में भी रहते थे मगर भारत के बैंक से लोन लेकर जाली हीरा का ज़ेवर बना कर बेचते थे।एक विश्वप्रख्यात फ़ुटबॉलर ने उन से हिरा का ज़ेवर ख़रीदा और अपने मंगेतर को शादी के लिए दिया।मंगेतर ने हीरा का जॉंच कराया तो वह जाली निकला, शादी टूट गई।भांडा फूटा, वह लंदन भाग गये और आज लंदन जेल में हैं।

*विजय माल्या, जिन का दुनिया मे शराब और सोडा मशहूर है, किंगफ़िशर एयरलाइंस के मालिक थे, दुनिया का सब से महँगा और #बेशर्म कैलेंडर बनाते थे।जनता पार्टी चलाते थे, उन के पैसा से लोग सांसद बनते थे, वह खुद राज्य सभा के सांसद थे, वह लंदन भाग गये।

*अनील अंबानी का Reliance Capital इस महीना निलाम हो गया, जिन के Reliance Power के शेयर का दाम 2008 मे 800 रूपया था, वह आज 12.50 है।

*अभी के लेटेस्ट #बिज़नेसमैन गौतम अदानी है, जो तीन साल मे $120 billion सम्पत्ति के मालिक हो गये, जिन के कंपनी का शेयर Bombay Stock Exchange मे 700-800 गुना ज़्यादा दाम पर ख़रीदा और बेचा जाता है……
===========
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman एक हैदराबाद के राजू लिंगम, Satyam Computer के मालिक थे, जो क्लिंटन का भारत मे स्वागत किया करते थे। बैंक फ़्रौड, धोखाधड़ी का जब राज़ खुला तो जेल चले गये, बुदिष्ठ धर्म अपना लिया, कंपनी बिक गई और आज Mahindra Tech के नाम से जानी जाती है।

नीरज आनन्द कबीर सबकी कुंडली आपके पास है। लाजवाब। वैसे भी ज्यादातर बिजनेस टायकून निजी जिंदगी में बहुत अस्थिर रहते है.

No photo description available.