FB Post of 7th July 2021

आज 98 साल की उमर मे यूसुफ खॉन साहेब का इंतकाल हो गया जो एक सब से बडे अदाकार ही नही थे बल्कि इंसानियत और हूब्बुल वतनी के एक नायाब मिसाल थे।

उन्होने सिर्फ 63 फिल्म मे अदाकारी कर दुनिया मे एक मोक़ाम ही नही बनाया बल्कि देशभक्ति का सबूत भी छोडा था जो शायद ही कोई दूसरों ने किया हो।

वह हमेशा इंसानियत और मूल्क के भलाई का सोंचते थे और हिन्दुस्तान, पाकिस्तान मे दोस्ती करा कर तरक्की कराना चाहते थे। उसी कड़ी मे हम ने सूना है जब रिलाएंस के धिरूभाई अंबानी 1990 मे गुजरात के जामनगर मे रिफायनरी और पेट्रोकेमिकल्स को दुनिया का सब से बडा प्रोजेक्ट बनाने को सोंचा तो डर था कहीं भविष्य मे पाकिस्तान बर्बाद न कर दे। धिरूभाई दिलीप कुमार से मिले और कहा आप पाकिस्तान से यह गारंटी देलवा दें के वह लडाई मे रिफायनरी को क्षति न पहुचाये गें तो हम भारत मे दुनिया का सब से बडा पेट्रोकेमिकल्स कम्पलेक्स बना दें।

1991 मे नवाज़ शरीफ़ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे और दिलीप कुमार ने लंदन मे नवाज़ शरीफ़-धिरूभाई के बीच यह ऐगरिमेन्ट करवा दिया और देशभक्ति की अजीब-व-गरीब मिसाल पेश किया। सूनते हैं, दिलीप कुमार ने मुख्यमंत्री शरद पवार को 1993 मुम्बई दंगा को कंट्रोल करने को कहा तो शरद पवार ने दिलीप कुमार को बहुत सख़्त जवाब दिया था।

उसी गुजरात जहॉ जामनगर रिफायनरी है दस साल बाद मुस्लिम का क़त्ले आम हुआ मगर दिलीप कुमार ने सब बर्दाश्त किया। प्रधान सेवक 2015 मे शादी के बहाने लाहौर नवाज़ शरीफ़ को उसी धिरूभाई-नवाज़ शरीफ एगरीमेंट का शुक्रिया अदा करने गये थे। ज़रदारी ऐसे ही नही नवाज़ शरीफ़ को कशमीर बेचने का ताना देते हैं। अल्लाह ताला यूसुफ खॉन को जन्नत मे ऊँचा मोक़ाम दे और मुस्लिम को सबर एय्यूबी दे।

(#नोट: उर्दु नाम वाले इस पोस्ट को खूब शेयर किजये ज्ज़बाती कौमेंट नही किजये गा)