Post of 13th April 2024

ईरान ने 100 से ज़्यादा ड्रोन इसराइल की ओर उड़ाया है जो इसराइल 2 am सुबह में हाइफ़ा और दूसरे शहरों तक पहुँचे गा।

इसराइल, जॉर्डन, इराक़, ईरान ने अपने एयर पोर्ट को बंद कर दिया है और इसराइल में स्कूल, कालेज और दफ़्तर सोमवार 12 बजे रात तक बंद कर दिया गया है। यूरोप ने अपने नागरिकों को पूरे मिडिल ईस्ट तथा मोरक्को, टूनिशिया, मिस्र आदि देशों के खिलाफ ट्रेवल एडवाज़री जारी कर दिया।

पता नहीं क्यों हम को आज ईरान का यह हमला 1992 का गल्फ-वार याद आ रहा है। उस वक्त यही पैनिक यूरोप और इराक़ में था जो आज इसराइल में पैनिक है या होरमूज, मेडिटेरेनियन, हिन्द महासागर या बहरे अहमर में है।

कहा जा रहा है कि इस ड्रोन हमला के बाद इसराइल/अमेरिकन आयरन डोम या पैटरियोट बैट्री को कोलैप्स करा कर ईरान मिज़ाईल मारे गा और अगर अमेरिका द्वारा प्रतिक्रिया किया गया तो हेज़बूल्लाह, हूथी और इराक़ से भी प्रतिक्रिया शुरू हो जाये गी।

दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि रूस अब यूक्रेन के राजधानी किव पर भी हमला तेज़ कर दे गा। डर है कि कहीं चीन ताईवान पर न हमला कर दे।

#नोट: आज का इसराइल पर हमला, ईरान द्वारा चार साल पहले ट्रम्प द्वारा जेनरल सुलेमानी के क़त्ल तथा सीरिया मे जनवरी में दो ईरानी जेनरल को इसराइल द्वारा मारे जाने तथा पिछले हफ़्ता दूतावास में चार जेनरल को मारे जाने के बाद पहला reaction है।

उम्मीद है कि कल जोज़ेफ बाईडेन संयुक्त राष्ट्र के दरवाज़ा पर खड़े नज़र आयें गे शांति, शांति का गुहार करते मगर ………..