Post of 30 April 2024

(Dubai has received $261 billion of Foreign Direct Investment (FDI) from 2004 to 2023)

दुबई के शेख़ और यूएई के प्रधानमंत्री मोहम्मद अल मकतूम ने दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DBX) के स्थान पर अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के नये डिज़ाइन की मंज़ूरी दिया है।

दुबई एविएशन कॉर्पोरेशन ने $34.8 billion के नये एयरपोर्ट के भवन तथा रन-वे का निर्माण शुरू कर दिया है। नया एयरपोर्ट वर्तमान दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DBX) से पॉच गुना बड़ा होगा और यह विश्व का सब से बड़ा एयरपोर्ट होगा जिस मे 5 रन-वे होगा तथा 400 विमान द्वार होगा।

इस हवाई अड्डे के चारों तरफ़ बने “दुबई साउथ” के नये शहर मे दस लाख लोगों के लिए रहने के लिए आधुनिक आवास बनाया जाये गा।

शेख मकतूम ने कहा कि “हम भविष्य की पीढ़ियों के लिए यह नई परियोजना बना रहे हैं, जो हमारे बच्चों और उनके बच्चों के लिए निरंतर और स्थिर विकास सुनिश्चित करेगी। दुबई का नया एयरपोर्ट, इसका बंदरगाह, इसका शहरी केंद्र आदि दुनिया का अंतरराष्ट्रीय केंद्र होगा।”

भारतीय प्रधानमंत्री ने दो दिन पहले कहा है कि “मुंबई को कोलकत्ता की तरह बर्बाद नहीं होने देना चाहिए।” यह बात हम मुंबई दंगा (1992) के बाद कहते आ रहे हैं कि कलकत्ता के बाद मुंबई उजड़ गया और अब कहते हैं कि बेंगलूरू की बारी है।

यह जग ज़ाहिर है कि 1992 तक मुंबई एशिया का आर्थिक केंद्र था और दस साल पहले तक मुंबई की फ़िल्म इंडस्ट्री एशिया का हालीवुड था मगर अब सब खत्म हो गया।

मुंबई दंगा के बाद पिछले तीस साल मे दुबई तरक़्क़ी करने लगा और आज अंतरराष्ट्रीय केंद्र बन गया। दुबई की तेल कम्पनी ADNOC दुनिया के पुराने और बड़े तेल कम्पनी British Petroleum (BP) को ख़रीदने का आफर कर दिया, AI में अमेरिकन कम्पनी Microsoft से पार्टनरशिप कर लिया, यूएई ने चीन में निवेश कर दुबई को यूरोप-अफ़्रीका का व्यापार केंद्र बना दिया।

#नोट: भारतीय मज़दूर लोग पासपोर्ट बना कर तैयार रखो, दुबई का $34.8 billion का दुनिय का सब से बड़ा एयरपोर्ट हम भारतीयों को ही बनाना है। अब मुंबई में किसी की भी सरकार बने मुंबई न अब एशिया का आर्थिक केंद्र बने गा न ही यहॉ कि फ़िल्म इंडस्ट्री बौलीवुड/हालीवुड रहे गी।