कल फ्रांस के राष्ट्रपति मैकरौन यूएई, कतर और सऊदी अरब के दो दिन के दौरा पर गये थे।अबू धाबी ने दस साल से चल रहे वार्ता के बाद फ्रांस से 80 रफेल (Rafale) F4 जहाज और 18 आधुनिक हेलीकाप्टर $19.2 billion मे ख़रीदने के काग़ज़ात पर हस्ताक्षर किया।अगले दस साल मे Dassault Aviation, France यह 80 जहाज़ और हेलीकाप्टर यूएई को देगा और डेसाल्ट मे 7000 आदमी को रोज़गार मिले गा।पहला जहाज़ 2027 से यूएई को मिलना शुरू होगा।

अमेरिका द्वारा फ्रांस को औसट्रेलिया के AUKUS मे नही रखने के बाद मैकरौन की जो बेइज़्ज़ती और दुख हुआ उस को यूएई ने कम कर दिया और बाईडेन के यूएई को F35 नही देने के फैसला का भी सही जवाब दे दिया।यह तो फ्रांस के लिए बहुत बडा डिल है मगर यूएई को हर साल केवल $2 billion ही देना होगा और वह इस से ज्यादा तेल फ्रांस को बेच दे गा और करोड़ों डालर फ्रांस के पर्यटक से कमा ले गा।

#नवंबर 2021 मे अबूधाबी के प्रिंस ज़ेयाद तुर्की गये थे और तुर्की मे रक्षा, ट्रेड मे $10 billion के निवेश के काग़ज़ात पर हस्ताक्षर किया।अरदोगान अगले साल फरवरी 2022 मे यूऐई जाये गें।

#सितंबर 2021 मे प्रिंस ज़ेयाद इंगलैंड गये थे और $13.8 billion टेकनौलोजी, लाईफ़ साईंस, इंफ़्रास्ट्रक्चर और एनर्जी क्षेत्र मे अगले पॉच साल निवेश करने का Memorandums of Understanding (MoU) पर हस्ताक्षर किया है।

———

आज शाम मे सऊदी अरब मे मैकरौन प्रिंस सलमान से मिले और 27 MoU पर हस्ताक्षर किया और प्रिंस सलमान को लेबनान मे सहयोग करने को कहा।

सुबह मैकरोन कतर गये और अमीर तमीम से मिले और अफगानिस्तान को फ्रांस द्वारा सहायता करने की पेशकश की और काबूल मे फ्रांस का दूतावास फिर खुलवाने मे कतर को मद्द् करने को कहा।

#नोट: निचे आज लंदन के गार्डियन अखबार के तकलीफ़ को पढ़िये, जिस मे इस ने लिखा है कि मैकरौन यमन मे चार लाख लोगो के मरने को भूल गये और प्रिंस सलमान जो दुनिया मे सब से बडा कार्बनडाईआक्साड (तेल) सप्लाई करता है उस को स्थापित (rehabilitate) कर रहे हैं।देखये अखबार वाले कैसे नैरेटिव बना कर लोगों का negative image बनाते हैं।इन से कोई पूछे यह तेल इस्तमाल कौन कर रहा है? या ईरान को किस ने न्यूकिलियर प्लांट दिया, जो यमन मे लोगो को मरवा रहा है?

============

Mohammed Seemab Zaman देखये मैकरौन और इंग्लैंड को जब बूरा वक्त आ गया तो मानवाधिकार और कशगोगी की हत्या भूल गये। सब अपने देश को बचाने और दुनिया की साख बनाने मे लगे हैं। कुछ दिन टहर जाईये सब दंडवत करे गें।आज एक खबर थी के 2011 मे चीन मे विदेशीयो का शेयर मे Portfolio investment केवल $200 billion था और जून 2021 मे $2.1 trillion है। चीन अपने DIDI, Ali Baba, Tencent का शेयर अमेरिका से delist कर रहा है और अब वह केवल हॉंगकॉग और शंघाई या बेजिग मे ट्रेड हो गा। इस से अमेरिका को बहुत बडा धक्का लगो गा।