Post of 3 November 2022
यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड यूरोपीयन और मैकरोन के “Leadership Failure” तथा बढ़ती मुद्रास्फीति का ठिकरा रूसी राष्ट्रपति पुटिन के सर फोड रही हैं।
लेगार्ड ने कहा पुटिन द्वारा बड़े पैमाने पर पैदा किए गए ऊर्जा संकट से यूरोप मे मुद्रास्फीति बढ़ रही है जिस के कारण ECB ने मुद्रास्फीति से निपटने के लिए ब्याज दर को बढ़ा दिया है।अमेरिका भी ब्याज बढा रहा है जिस से डॉलर महँगा हो रहा है।
यह वही लेगार्ड हैं जो 2019 मे डूबते IMF के अध्यक्ष पद को छोड कर अमेरिका से भागीं थीं और ECB की अध्यक्ष बन गई।चीन ने लेगार्ड को IMF का मुख्याल्य अमेरिका से बेजिंग लाने को कहा था क्योकि चीन अब IMF का बडा सह-भागी हो गया है।पिछले हफ्ता बाईडेन ने IMF के डॉलर के Special drawing rights को रोक दिया है।
चीन के शी जिंपिंग ने दस साल मे IMF से बडा दो बैंक AIIB, China Development Bank बना लिया है जिस के द्वारा वह एशिया और अफ्रिका मे लोन दे कर विकास पैदा कर रहे हैं, जबकि मैकरोन अफ्रिका और सीरिया मे आतंकी पैदा कर इस्लामिस्ट, जेहादिष्ठ के सर ठिकरा फोड कर इस्लामोफोबिया फैलाते रहे।
आज यूरोप मे लिडरशीप का ज़वाल हो गया, अंतोगत्वा सुनाक को इंगलैंड का प्रधानमंत्री बनाना पडा।मगर सुनाक पहले दिन 25 अक्टूबर को ही फेल कर गये।सुनाक ने अपने प्रधानमंत्री के पूरे भाषण तथा अंत मे भी Thank you नही कहा।अंग्रेजों को बूरा लगा, क्योकि अंग्रेज जब गिरते हैं तो थैंक यू कहते हैं और जब उठते हैं तो ज़मीन को थैंक यू कहते हैं।
मेरे नज़र मे सुनाक की लिडरशीप विदेशनीति मे फेल कर गई जब इन्होने Cop27 मे मिस्र (8-16 नवंबर) जाने से इंकार किया जिस को (Cop26) पिछले साल अध्यक्ष अलोक शर्मा ने इंगलैंड मे कामयाब किया था।अलोक शर्मा को सुनाक ने मंत्री पद से हटा दिया।बोरिस जॉनसन ने दो दिन पहले कहा कि वह मिस्र जायेँ गें और किंग चार्ल्स ने कहा कि वह Cop27 मे बोलें गें तो सुनाक ने कहा कि वह मिस्र जाये गें।
पुटिन ने चार दिन पहले ब्लैक सी से अनाज जाना यह कह कर बंद कर दिया कि इंगलैंड की फोज ने यूक्रेन को रूसी जहाज़ पर ड्रोन हमला मे मद्द किया है।अरदोगान और किंग चार्ल्स ने फोन पर बात किया।अरदोगान के पॉच दिन के कोशिश के बाद आज पुटिन फिर से तैयार हो गये वरना यूरोप मे मुद्रास्फीति और Food crisis बहुत बढ जाता।
अब आखरी नज़र सुनाक के वित्तमंत्री के 17 नवंबर के बजट पर रखिये गा क्योकि दो दिन पहले गृह मंत्री सवेला ने रिफ्यूजी को ‘invader’ बोल कर बलंडर कर दिया।