Post of 20-11-2020

दो दिन से इजिप्ट की राजधानी क़ाहेरा मे 118 साल पूराने संग्रहालय का जश्न मनाया जा रहा है। जहॉ हजारो साल पूरानी फ़ेरोज़ की ममी और हजारो पूरानी चीज दुनिया के करोड़ों पर्यटक के देखने के लिये रखी है।

आज के जश्न की बडी बात सकारा (Saqqara) मे मिले इस साल 30 ख़ूबसूरत ममी की नूमाईश है। और दूसरी बडी बात आज इजिप्ट ने यह किया के चीन, भारत और सऊदी अरब के समगल (smuggled) और बरामद (recovered) किये गये पूराने “सिक्कों” को उन के राजदूत को बूला कर वापस दे दिया। कहा आप ले जाईये यह आप का था। चीन के राजदूत ने बहुत शुक्रिया अदा किया।

————

यह अभी देख कर हम को जोगी और मुम्बई याद आया जो मोगल और अंग्रेज़ का बनाया हुआ ईमारत और धरोहर का नाम-पता बदल कर विक्टोरिया टर्मिनस का नाम शिवा जी टर्मिनस और मोगल बादशाह का बनाया शहर इलाहाबाद का नाम प्रयाग राज कर रहे हैं।

यह लोग किस दुनिया मे जी रहे हैं समझ से बाहर है।यह सरकार अपने ही लोग का एनआरसी कर के पहचान करने का ड्रामा कर रही है जब की चीन गलवान, डोकलम, अरूनाचल मे सरकार का एनआरसी कर रहा है मगर हम सब लोग चुप हैं।

अब हम लोग कुछ नही कर सकते है बस मूल्क के लिये दुआ ही कर सकते हैं।