FB Post of 14-12-2020

6 दिसंबर 2020 को ईजिप्ट के राष्ट्रपति सीसी तीन दिन के दौरा पर पेरिस पहुँचे और फ्रांस के राषट्पति मैकरौन ने उन को बहुत इज्जत दिया क्योकि अंधॉ (मैकरौन) माँगे दो ऑख!

मैकरौन के “इस्लाम इन कराईसिस” बोलने के बाद दुनिया मे मैकरौन अछूत हो गये थे और अल-अज़हर के ईमाम ने मैकरौन को कहा था “mind your own business” जिस पर फ्रांस के विदेशमंत्री कैरो जा कर ईमाम से मिले और सीसी को फ्रांस आने की दावत तक दे डाला।

सीसी ने प्रेस कांफरेंस मे फ्रांस को “Religious values” को महत्व देने की बात की और मैकरौन ने ईजिप्ट मे निवेश और आपसी सहयोग को बढ़ाने की बात किया। मैकरौन ने एक बंद कमरा मे चुप चाप फ्रांस का सब से बडा राष्ट्रीय एवार्ड “ग्रैंड करौस ऑफ लिजियन” दे दिया। किसी भी प्रेस को कमरा मे नही बोलाया गया मगर दो दिन बाद यह खबर ईजिप्ट के एक मंत्री ने कैरो मे बोल दिया। मैकरौन की यह भी हुशयारी मात खा गई।

————

#ईजिप्ट कल अफ्रिका का पहला देश हुआ जिस ने चीन के Sinopharm का 50,000 कोरोना वैकसीन की पहली किस्त हासिल किया। यह 50,000 वैकसीन यूऐई ने चीन से खरीद कर ईजिप्ट को gift दिया है। यूऐई मे चीन का वैकसीन तीन महीना से 1.5 लाख लोगो को फ़्री दिया जा चूका है।सऊदी अरब रूस का वैकसीन अपने लोगो को दे रहा है। रूस के Sputnik-V वैकसीन शोध मे सऊदी अरब का पैसा लगा है।

————

IMPORTANT SAUDI-JAPAN MEETING ON 15th DECEMBER

सऊदी अरब और जापान के वित्तमंत्री कल Vision 2030 की 5वी बैठक करें गें, जिस मे सऊदी अरब मे जापान आर्थीक सहयोग और special economic zone (SEZ) कर विकास करे गा। सऊदी मे जापान की कम्पनी Nippon टूरिज़्म का विकास कर रही है।

सब से महत्वपूर्ण फैसला #ब्लूअमूनिया शिपमेंट (presentation on blue ammonia shipment) होगा, (लिंक कौमेंट मे)