Post of 4th September 2024

आज मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुलफतह अल सीसी पहली बार तुर्की के राजधानी अंकरा के सरकारी दौरा पर आये हैं।इस साल फ़रवरी मे तुर्की के राष्ट्रपति अरदोगान मिस्र गये थे।कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति सीसी की अंकरा यात्रा मिस्र-तुरकी-क़तर के एक नये गठबंधन की शुरूआत है।

ओबामा के “अरब स्प्रिंग” के बाद लिबिया, सोमालिया, सुडान के वजह कर 2012 से तुर्की-मिस्र के ताल्लुक़ात ख़राब हो गये थे मगर क़तर मे FIFA 2022 विश्व फुटबॉल खेल के दौरान क़तर के अमीर तमीम ने अरदोगान और सीसी की मुलाक़ात कराई और रिश्ता हमवार हुआ।मिस्र ने पिछले साल तुर्की में आये ज़लज़ला में तुर्की की बहुत मद्द किया और आज दोनों मुल्क Strategic Partnership कर रहे हैं।

आज तुर्की-मिस्र के बीच 17 समझौता पर हस्ताक्षर हुआ जिस मे महत्वपूर्ण ऊर्जा (Energy) और रक्षा (Defence) क्षेत्र मे आपसी सहयोग पर समझौता है।मिस्र तुर्की का ड्रोन तथा दूसरा मेलेट्री साज़-व-सामान ख़रीदे गा।तेल और गैस क्षेत्र मे तुर्की की कम्पनी मिस्र के Mediterranean Sea मे तेल और गैस निकाले गी।दोनों मूल्क अगले पॉच साल में $15 billion का आपसी ट्रेड करें गें।

अरदोगान ने मिस्र द्वारा फल्सतीन के लोगों की मद्द करने तथा वर्तमान मार-काट में बात-चीत जारी रखने के लिए राष्ट्रपति सीसी का शुक्रिया अदा किया।

सीसी ने अरदोगान के मेज़बानी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि पिछले साल से हम लोगों ने अपने पुराने ऐतिहासिक रिश्ते को फिर से हमवार किया है और आपसी ट्रेड और निवेश को बढ़ाया है।

सीसी ने कहा हम लोगों ने मिडिल ईस्ट, सुडान, लिबिया और दूसरे अफ्रीकी देशों में शांति के लिए एक दूसरे के साथ काम करें गें।

#नोट: इस साल अरदोगान ने दो बड़ा जियोपोलिटक्ल कार्य किया है जो मिडिल ईस्ट और अफ़्रीका को अगले सो-दो सौ साल के लिए बदल दे गा:

*एक मिस्र से तुर्की का रिश्ता हमवार किया जिस से लिबिया, अल्जीरिया, चाड, निजेर, सोमालिया, सुडान, इथियोपिया वग़ैरह मे तुर्की ने सौ साल बाद फिर क़दम जमा लिया।

*दूसरा क़तर-यूएई-इराक़ के पैसा से $20-25 billion मे इराक़ से तुर्की तक 1200 किलोमीटर का प्राचीन मेसोपोटामिया मार्ग पुन: शुरू करवा दिया,जिस का नाम Development Road है। सोयूज़ कनाल के बाद यह डेवलपमेंट रोड (रेल-रोड) एशिया से यूरोप जाने का दूसरा रास्ता होगा। अगले साल जून में यह रेल-रोड मार्ग इराक़ के Faw बंदरगाह से काम करना शुरू करें गा।

https://www.youtube.com/watch?v=ADl-YxOaM00