post of 23 March 2021

मिस्र के हजारो साल के भगवान की मूर्ती या पूजा और पुजारी की तस्वीर आज भी सुरक्षित है। पुजारी सर मूंड कर टीकी रखते थे।दो बार सुबह और शाम नहा कर पवित्र हो कर सूती कपडा लपेट कर शेर का खाल पहन कर पूजा करते थे और प्रसाद चढ़ाते थे।पहली तस्वीर एक पुजारी की है जो पिरामिड के वाल पर हजारो साल पहले बनाई गई।

#दूसरी तस्वीर भगवान सेहेतेतिब (Sehetetib) की काली मूर्ती है जो एक पत्थर पर रखी है, जिस को धो कर पानी बहा कर पवित्र किया जाता था और फिर प्रसाद चढ़ाया जाता था। आप कह सकते है God Sehetetib with offering table (1850-1775 BC)

#तीसरी तस्वीर एक रहस्यमय (Mystery) है। काले पत्थर पर ऑख और पेशानी पर सूर्य और नाग बना है जो कैरो के मयूज़ियम मे रखी है। इस को म्यूज़ियम ने बेन-बेन (Ben-Ben) का नाम दिया है।

#चौथी तस्वीर भगवान हाथुर (गाय) की है जिस के शरण मे राजा पसामतिक (Psamtik) खडे हैं।

#पॉचवी तस्वीर सोने के नाग देवता की है जो कैरो के म्यूज़ियम मे रखी है। नोट:बाकी तो शोध का विषय है, प्राचीन मिस्री धर्म और मूर्ती दुनिया मे अब कहॉ बचा है?

An Egyptian priest offering to God and Goddesses.
Offering table of Sehetepib (1850-1775 BC), the Middle Kingdom of Egyptian civilisation.
Black Stone in shape of pyramid. Ben-Ben in Cairo Museum.
Goddess Hathor (Cow) protecting King Psamtik.
The Egyptian Cobra a symbol to God Wadjet, the protector . It was symbol of upper egypt and found in King Tutankhamun treasures.